कोलकाता: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी आॅफ इंडिया (भाकपा) के प्रदेश सचिव व पूर्व सांसद प्रबोध पांडा का मंगलवार सुबह भाकपा कार्यालय में निधन हो गया. वह 72 वर्ष के थे.
सूत्रों के अनुसार, वे प्रदेश भाकपा कार्यालय में थे. सुबह करीब साढ़े पांच बजे उन्हें अचेत अवस्था में पाया गया. डॉक्टर को पार्टी ऑफिस में बुलाया गया. जांच के बाद डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मौत की वजह हार्ट अटैक बतायी गयी है.
इसे भी पढ़ें : बोले प्रबोध पांडा : वामो-कांग्रेस में सीट बंटवारे का मसला जल्द सुलझेगा
भाकपा नेता की मृत्यु पर राज्य में वाम मोर्चा के चेयरमैन विमान बसु, प्रदेश माकपा के सचिव डाॅ सूर्यकांत मिश्रा समेत अन्य वामपंथी नेताओं ने शोक व्यक्त किया है.
प्रबोध पांडा ने वर्ष 2001 से वर्ष 2014 तक मेदिनीपुर लोकसभासीट का प्रतिनिधित्व किया. वर्ष 2015 से वे पार्टी के प्रदेश सचिव थे.