बंगाल वैश्विक व्यापार सम्मेलन की पहल
बंगाल व बांग्लादेश के ग्राहकों को री-गैसीफाइड एलएनजी की आपूर्ति की जायेगी
कोलकाता : हीरानंदानी ग्रुप की एच-एनर्जी ने पश्चिम बंगाल में एलएनजी पुन: गैसीफिकेशन परियोजना लगाने की योजना बनायी है. इसके लिए कंपनी ने केलाइन के साथ एक संयुक्त उद्यम समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं. परियोजना में 2020 तक वाणिज्यिक संचालन शुरू हो जाने की उम्मीद है.
संयुक्त उद्यम में एच-एनर्जी की हिस्सेदारी 74 फीसद होगी, शेष 26 फीसद में केलाइन की हिस्सेदारी होगी. इस परियोजना के जरिए पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश में ग्राहकों को री- गैसीफाइड एलएनजी (आर-एलएनजी) प्रदान की जाएगी. प्रोजेक्ट की स्थापना ऑफशोर दीघा क्षेत्र में की जाएगी.
इस सिलसिले में एच-एनर्जी के प्रबंध निदेशक व सीईओ दर्शन हिरानंदानी ने कहा है कि एच-एनर्जी गैस मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड परियोजना में पुन: गैसीकरण क्षमता बुक करेगी और एलएनजी सोसिर्ंग और पश्चिम बंगाल के डाउनस्ट्रीम ग्राहकों को आर-एलएनजी की आपूर्ति के लिए जिम्मेदार होगी.
यह परियोजना पश्चिमी बांग्लादेश में भी ग्राहकों को आर-एलएनजी की आपूर्ति करेगी.
