खड़गपुर : पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर जिले के खड़गपुर ग्रामीण थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर छह पर बसंतपुर गांव के निकट रविवार को इनोवा कार व ट्रेलर की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक रविवार की सुबह एक ट्रेलर को पीछे से कार ने टक्कर मारी और पलट गयी.
इस दुर्घटना में एक महिला सहित पांच लोगों की मौत हो गयी. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘रविवार सुबह तड़के डेबरा खड़गपुर की ओर से तेज रफ्तार से आ रही इनोवा गाड़ी ने सड़क के किनारे खड़ी ट्रेलर को पीछे से टक्कर मार दी और दुर्घटनाग्रस्त हो गयी.
इनोवा में उस समय कुल पांच लोग सवार थे. हादसे में चालक सहित चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि एक अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में शामिल ट्रेलर को जब्त कर लिया गया है. ट्रेलर का चालक मौके से फरार हो गया.