19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के तीन नेताओं से कोलकाता में घंटों हुई पूछताछ

कोलकाता. भानु भवन हिंसा मामले में गिरफ्तार गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (गोजमुमो) के तीन वरिष्ठ नेता धन कुमार प्रधान, तिलक चंद्र रोका और पीटी ओला को गुड़गांव से कोलकाता लाया गया. शनिवार को तीनों को अदालत में पेश करने पर उन्हें दो दिनों की ट्रांजिट रिमांड पर सिलीगुड़ी ले जाने की अनुमति दे दी गयी है. […]

कोलकाता. भानु भवन हिंसा मामले में गिरफ्तार गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (गोजमुमो) के तीन वरिष्ठ नेता धन कुमार प्रधान, तिलक चंद्र रोका और पीटी ओला को गुड़गांव से कोलकाता लाया गया. शनिवार को तीनों को अदालत में पेश करने पर उन्हें दो दिनों की ट्रांजिट रिमांड पर सिलीगुड़ी ले जाने की अनुमति दे दी गयी है.

यानी 25 सितंबर को तीनों की सिलीगुड़ी अदालत में पेशी होगी. सीआइडी सूत्रों के अनुसार कोलकाता लाने के बाद गोजमुमो के नेताओं से घंटों पूछताछ की गयी. उनसे गोजमुमो प्रमुख विमल गुरुंग और रोशन गिरि के बारे में पूछताछ की गयी. दोनों के खिलाफ भी वारंट जारी है.

बताया जा रहा है कि रोशन गिरि की गिरफ्तारी के लिए सीआइडी की टीम गुड़गांव के निकटवर्ती इलाके व देहरादून में छापेमारी की थी लेकिन उन्हें सफलता हाथ नहीं लगी.
हालांकि आधिकारिक रूप से सीआइडी के अधिकारियों ने इस बारे में कुछ नहीं कहा है. ध्यान रहे कि हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के साथ गोजमुमो नेताओं की हुई बैठक में धन कुमार प्रधान, तिलक चंद्र रोका और पीटी ओला भी शामिल थे. बैठक में उनके शामिल होने की बात पता लगने के बाद से ही सीआइडी की टीम आसपास के इलाकों में नजर रख रही थी और पुख्ता सूचना हाथ लगते ही तीनों को गत शुक्रवार हरियाणा के गुड़गांव से गिरफ्तार कर लिया गया. तीनों नेताओं पर गत आठ जून को दार्जिलिंग के मॉल रोड स्थित भानु भवन के पास गोजमुमो की रैली के दौरान हिंसा वाली घटना में शामिल होने का आरोप लगाया गया है. उक्त घटना में दर्जनभर से ज्यादा पुलिस कर्मी घायल हो गये थे जबकि पुलिस के कुछ वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें