32.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

West Bengal News: विश्व भारती का दीक्षांत समारोह आज, CM ममता बनर्जी को निमंत्रण नहीं भेजने पर विवाद बढ़ा

विश्व भारती के दीक्षांत समारोह में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को निमंत्रण नहीं भेजने और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सुभाष सरकार के शामिल होने पर विवाद खड़ा हो गया है. इससे पहले गुरुवार की देर शाम रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह विश्व भारती के सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हुए थे.

बोलपुर (पश्चिम बंगाल), मुकेश तिवारी : विश्व भारती के दीक्षांत समारोह में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को निमंत्रण नहीं भेजा गया जबकि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और शिक्षा राज्य मंत्री सुभाष सरकार के शामिल होंगे. शुक्रवार को हो रहे इस दीक्षांत समारोह में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निमंत्रण नहीं भेजे जाने के कारण विवाद खड़ा हो गया. विश्व भारती के अधिकारियों ने छात्र आंदोलन के तर्क का हवाला देते हुए पिछले साल दिसंबर में दीक्षांत समारोह स्थगित कर दिया था. इस साल का दीक्षांत समारोह केवल वर्ष 2021 के छात्रों के लिए है. यहां तक ​​कि देशिकोट्टम, गगन-अवान पुरस्कार भी नहीं दिए जा रहे हैं.

गुरुवार की देर शाम केंद्रीय रक्षा मंत्री पहुंचे विश्व भारती

राजनाथ गुरुवार शाम श्रीनिकेतन पल्ली शिक्षा भवन के हेलीपैड मैदान पहुंचे. वहां उनका स्वागत विश्व भारती के कुलपति विद्युत चक्रवर्ती ने किया. भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी, बीरभूम भाजपा के संगठनात्मक जिलाध्यक्ष ध्रुव साहा, संन्यासी चरण मंडल, भाजपा विधायक अनूप साहा थे. वहां से वे विश्व भारती के रथींद्र गेस्ट हाउस आये. शाम सात बजे विश्व भारती लिपिका थियेटर में नृत्य नाटिका भानुसिंह के पदावली सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हुए. वहीं, शुक्रवार को रक्षा मंत्री और केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अमरकुंज स्थित विश्व भारती के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे.

सुरक्षा को लेकर किए गए पुख्ता इंतजाम

केंद्रीय रक्षा मंत्री और शिक्षा राज्य मंत्री के दो दिवसीय दौरे को लेकर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा व्यवस्था के साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है. दीक्षांत समारोह के दिन जिला प्रशासन मल्टीपल ड्रॉप गेट और सर्विलांस कैमरों से निगरानी करेगा. बताया जा रहा है कि दीक्षांत समारोह के दिन विश्व भारती के प्राध्यापकों, कर्मचारियों और छात्रों को कार्यक्रम स्थल के विभिन्न द्वारों पर स्वयंसेवकों के रूप में रखा जाएगा.

Also Read: शिक्षक भर्ती घोटाला: माणिक भट्टाचार्य की पत्नी और बेटे भी गये जेल, कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका

बीबीसी की ‘विवादास्पद’ डॉक्यूमेंट्री ‘इंडिया: द मोदी क्वेश्चन’ को प्रदर्शित करने की अनुमति नहीं

विश्व भारती के अधिकारियों ने बीबीसी की ‘विवादास्पद’ डॉक्यूमेंट्री ‘इंडिया: द मोदी क्वेश्चन’ को गुरुवार शाम विश्वविद्यालय के पास पूर्वापल्ली के निमताला मैदान में प्रदर्शित होने की अनुमति नहीं दी. संयोग से पारंपरिक दीक्षांत समारोह में राज्य की मुख्यमंत्री को इस कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किया गया है. इधर, राजनाथ शांतिनिकेतन में हैं और राज्य के मंत्री चंद्रनाथ सिन्हा ने हमला करते हुए कहा कि राजनाथ सिंह के आते ही बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता विश्व भारती में एकत्र हो गए हैं. बीजेपी ने विश्व भारती को अखाड़ा बना दिया है. इससे पहले जब दीक्षांत समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आये थे तब भी भाजपा ने इसी तरह का आचरण किया था. बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी ने कहा कि भाजपा एक परिवार की तरह है. केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के स्वागत के लिए हम सभी पहुंचे हैं. दीक्षांत समारोह में जिनको निमंत्रण दिया गया है वे सभी लोग उपस्थित होंगे.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें