पश्चिम बंगाल के उत्तर हावड़ा के गोलाबाड़ी थाना अंतर्गत डबसन रोड स्थित एक फाइनेंस कंपनी के कार्यालय में आग लगने से अफरा-तफरी मच गयी. कार्यालय के खिड़कियों से धुआं निकलते देख स्थानीय लोगों ने खबर पुलिस और दमकल विभाग को दी. मौके पर दमकल की दो इंजन पहुंची .बताया जा रहा है कि फाइनेंस कंपनी का यह कार्यालय तीसरी मंजिल पर है. दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि छुट्टी होने के कारण कार्यालय बंद था.
आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है
गोलाबाड़ी के फाइनेंस कंपनी में आग कैसे लगी, यह बता पाना फिलहाल संभव नहीं है, लेकिन प्राथमिक अनुमान यही है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी होगी. आग लगने से कार्यालय में रखे सारे कागजात जल गया. इस अग्निकांड में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. दमकल विभाग ने कार्यालय को सील कर दिया है. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई हैं
आग बुझाने के लिए करनी पड़ी मशक्कत
इस दौरान दमकलकर्मी जी-जान से आग बुझाने में लगे रहे. कड़ी मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग की लपटे इतनी तेज थीं कि दमकल कर्मी को प्रवेश करने में मशक्त करनी पड़ी. आग से गोदाम की कंक्रीट की छत ढह गयी. छत कई स्थान पर ढ़हने से काला धुआं और लपटे छत से बाहर की तरफ निकलने लगीं. इस दौरान गोदाम के अंदर किसी के मौजूद नहीं होने से जान-माल का नुकसान ही हुआ.
हावड़ा में पिछले कुछ दिनों में आग की कई घटी घटनाएं
हावड़ा में आग घटने वाली घटनाएं पिछले कुछ दिनों में आग की कई घटनाएं घटी है. कुछ दिन पहले ही हावड़ा के सलकिया स्थित बाधाघाट के एक रुई गोदाम में आग लग गयी. रुई का गोदाम होने से आग काफी तेजी से पूरे गोदाम को अपने आगोस में ले लिया. आग की भयावहता इतनी थी कि चंद मिनटों में आग गोदाम दो बड़े कॉम्पलेक्सों में फैल गयी. वहीं हावड़ा में दुर्गापूजा के दौरान आग की कई छोटी घटनाएं सामने आई है.हालांकि इन सब घटनाओं में कोई हताहत नहीं हुआ है.
रिपोर्ट : कुंदन झां