रेड रोड स्थित दुर्गा पूजा कार्निवाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहुंचने के साथ ही सड़क किनारे कार्निवाल देखने आए दर्शकों को नमस्कार करते हुए आगे बढ़ती नजर आई. इसके बाद वह रेड रोड पर बने मुख्य मंच पर गईं.

जश्न में डूबा कोलकाता
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मेगा कार्निवाल में हिस्सा लिया, लोगों के साथ लोक नृत्य भी किया. दुर्गा पूजा कार्निवाल के दौरान पूरा कोलकाता जश्न में डूबा दिखा. इस दौरान पूजा आयोजकों की ओर से कई तरह के सांस्कृति कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया.


कार्निवल में दिखी मां दुर्गा के अद्भुत रूप
दुर्गा पूजा कार्निवाल के दौरान पूजा आयोजकों द्वारा लाई गई प्रदर्शनी में मां दुर्गा के अनोखे रुप देखने को मिल रहे थे. इस दाैरान लगभग 99 पूजा पंडाल कार्निवाल का हिस्सा बने. कार्निवाल में विशेष अतिथियों की उपस्थिति में दुर्गा प्रतिमाओं, उनकी थीम और लाइट सज्जा को दिखाया गया.


मां दुर्गा के रूपों को दर्शाते हुए
दुर्गा पूजा कार्निवाल के दौरान नृत्य के जरिये मां दुर्गा के रूपों को दर्शती हुई महिलाएं. इसके साथ ही नृत्य का भी आयोजन किया गया था, जो सभी का मनमोह रहा था. श्रीभूमि स्पोर्टिंग क्लब, हाथीबागान सरबोजनिन, नबीन पल्ली, काशी बोस लेन, ठाकुरपुकुर एसबी पार्क, चेतला अग्रनी और भवानीपुर 75 पल्ली कुछ ऐसी पूजा समितियां हैं, जो कार्निवल का हिस्सा बनी.


95 पूजा पंडाल बने कार्निवल का हिस्सा
दुर्गा पूजा कार्निवाल में लगभग 95 पूजा पंडाल ने हिस्सा लिया. मां दुर्गा की बेहतरीन प्रतिमाओं को भव्य कार्निवाल में प्रदर्शित किया गया. मशहूर रेड रोड पर एक रंगारंग परेड का आयोजन किया गया था. इस दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, यूनेस्को के प्रतिनिधि, विभिन्न देशों के राजनयिकों और अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति में दर्शकों के सामने शानदार कार्निवाल का आयोजन किया गया.

