बीरभूम, मुकेश तिवारी : पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के मुरारई थाना इलाके के श्रीरामपुर ग्राम में गुरुवार को अपने ही एक पड़ोसी के साथ हुए विवाद के बाद एक पड़ोसी द्वारा अपने ही पड़ोसी पर चाकू से प्रहार कर हत्या करने का सनसनी खेज मामला प्रकाश में आया है. घटना के बाद पुलिस ने हमलावर पड़ोसी को गिरफ्तार कर लिया है.आरोपी व्यक्ति का नाम मालेख शेख है. पुलिस ने आरोपी को रामपुरहाट महकमा अदालत भेज दिया है. पुलिस ने बताया की घृत राज ग्राम ग्राम पंचायत के गोपालपुर ग्राम का रहने वाला है. इस घटना को लेकर मृतक के परिवार द्वारा हत्या का मामला दायर किया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है की गत मंगलवार शाम किसी बात को लेकर मालेख शेख ने अपने पड़ोसी दुलाल शेख ,मरजीना बीबी तथा मोहिमा बीबी पर चाकू से प्रहार कर बेरहमी से घायल कर दिया था. रक्त रंजित अवस्था में तीनो को रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था. घायलो में दुलाल शेख की गुरुवार प्रातः मौत हो गई. इसके बाद पुलिस ने आरोपी मालेख शेख को गिरफ्तार कर लिया है .
कांकसा : पेड़ से लटका मिला युवक का शव
पश्चिम बर्दवान के कांकसा थाना क्षेत्र के गोपालपुर ग्राम पंचायत के अधीन बांद्रा ग्राम के पास एक पेड़ से युवक का फंदे के सहारे लटका शव मिलने से सनसनी फैल गयी. उसे देखने के बाद स्थानीय लोगों ने कांकसा थाने की पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस वहां पहुंची और अचेत युवक को उतारा. मौत की तसदीक होने के बाद शव को ऑटोप्सी के लिए पुलिस ने दुर्गापुर महकमा अस्पताल भेज दिया. मृत युवक का नाम अभिजीत मंडल(23) बताया गया है. बताया गया है कि अभिजीत स्थानीय गोपालपुर गांव के उत्तरपाड़ा का निवासी था. घटना के बाद वहां शोक की लहर है.
मुरारई : फंदे से लटका मिला बुजुर्ग का शव
बीरभूम जिले के मुरारई थाना क्षेत्र के गोपालपुर ग्राम में एक बुजुर्ग का फांसी के फंदे से लटका शव मिलने से सनसनी फैल गयी. मृतक का नाम अजहर शेख(59) बताया गया है. सूचना पाकर पुलिस वहां पहुंची और मौत की पुष्टि के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के वास्ते रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेज दिया. घटना के बाद से इलाके में शोक का माहौल है.