32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WB News: बर्दवान में बड़ा हादसा, ओवरलोड बालू लेकर भाग रहा डंपर घर के ऊपर पलटा, एक की मौत, दो घायल

पश्चिम बंगाल के पूर्वी बदर्वान में बीती रात भयंकर हादसा हो गया. दरअसल, यहां ओवरलोड बालू लेकर भाग रहा डंपर अनियंत्रित होकर एक घर पर पलट गया. इस घटना में एक व्यक्ति की जान चली गयी है.

बर्दवान, मुकेश तिवारी. पूर्वी बर्दवान जिले के खंडघोष थाना अंतर्गत कमालपुर बटतला इलाके में शनिवार आधी रात पुलिस की जबरन वसूली के भय से ओवरलोड बालू लेकर भाग रहा डंपर अनियंत्रित होकर एक घर के ऊपर पलट गया. इस हादसे में घर में सो रहे एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को स्थानीय लोगों ने बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया. इस घटना के बाद से ही इलाके के लोगों में काफी रोष है.

पुलिस को देख भड़के ग्रामीण

मौके वारदात पर पहुंची पुलिस को देख स्थानीय ग्रामीण भड़क गए. इसके बाद अक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस वाहन में तोड़फोड़ कर दी. ग्रामीणों के आक्रोश को देख पुलिस मौके वारदात से रात में भाग गई. वहीं घटना की जानकारी देते हुए स्थानीय लोगों ने बताया कि शनिवार रात करीब 1:30 बजे के दौरान यह हादसा हुआ है. ओवरलोड बालू लेकर एक डंपर पुलिस की जबरन वसूली से बचने के लिए मध्य रात तीव्र गति से जा रहा था. इसी बीच अनियंत्रित होकर बालू से भरा डंपर सड़क किनारे एक घर पर पलट गया. इस दुर्घटना में घर के भीतर सो रहे एक व्यक्ति शेख सदरूल इस्लाम की मौके वारदात पर ही मौत हो गई. जबकि परिवार की अमीना बीबी तथा शेख ताजरुल इस्लाम घायल हो गए.

घायलों को स्थानीय लोगों ने अस्पताल में कराया भर्ती

इस घटना में घायल हुए लोगों को स्थानीय ग्रामीणों ने बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया है. ग्रामीणों ने बताया कि दामोदर नदी के किनारे से गुजर रही पालमपुर से कमालपुर तक करीब 11 किलोमीटर सड़क की हालत वर्षों से खराब है. ऊपर से इस सड़क से रोजाना सैकड़ों की संख्या में बालू के ट्रक और डंपर के गुजरने से इस सड़क की हालत और खराब तथा जर्जर हो गई है.राजनीतिक नेताओं से लेकर प्रशासन तक के अधिकारियों ने इस समस्या को लेकर अबतक केवल स्थानीय लोगों को आश्वासन ही दिया है.लेकिन अब तक इस सड़क की हालत नहीं सुधारी गई है.

सड़क मरम्मत को लेकर ग्रामीणों ने किया था विरोध

वहीं पुलिस की जबरन वसूली के कारण बालू वाहन चोरी छिपे तेज गति से उक्त सड़क मार्ग से होकर रात के अंधेरे में भागते हैं. कुछ माह पहले ग्रामीणों ने सड़क जाम कर विरोध भी जताया था. इस सड़क की मरम्मत नहीं होने पर रहवासियों ने मतदान बहिष्कार की धमकी भी दी है. इस बार बालू से लदा डंपर रात के अंधेरे में नियंत्रण खोकर सड़क किनारे एक घर पर पलट गया. मृतक की बुआ जाहिदा बीबी ने बताया कि शेख सदरुल इस्लाम, शेख ताजरुल इस्लाम और अमीना बीबी रात में घर में सोए थे. अचानक बालू से लदा एक डंपर घर पर पलट गया. पूरा घर बालू के नीचे दब गया.

घर में सोते समय दबे तीन लोग

घर में तीन लोग सोते समय दब गए. तेज आवाज सुनकर सभी गांव के लोग बाहर निकले. घटना को देख आनन फानन में बालू के नीचे परिवार के तीनों लोगो को निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल में डॉक्टर ने शेख सदरुल इस्लाम को मृत घोषित कर दिया. वहीं अमीना बीबी तथा शेख ताजरुल इस्लाम गंभीर चोट के बाद बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किया गया है. इस घटना के बाद रविवार सुबह पुलिस की बड़ी फोर्स मौके पर पहुंची. घटना के बाद इलाके में भारी तनाव है. पुलिस क्षति ग्रस्त वाहन को निकालने की कोशिश कर रही है. ग्रामीणों की मांग है कि मृतक परिवार को मुआवजा देना होगा तथा घर का पुनर्निर्माण कराना होगा वहीं सड़क का मरम्मत कराना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें