24.3 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

‍Bengal Election 2021 |Howrah|: हावड़ा में चला ममता का जादू, 16 सीटों में 15 पर टीएमसी आगे, एक पर बीजेपी

Bengal Election 2021 |Howrah|: बंगाल चुनाव के आठ चरणों की वोटिंग के बाद रिजल्ट डे आ गया है. आज हावड़ा जिले की 16 सीटों का रिजल्ट निकल रहा है. हावड़ा मध्य और दक्षिण पर टीएमसी अपनी बढ़त बनाये हुए है जबकि हावड़ा उत्तर में बीजेपी के प्रत्याशी उमेश राय आगे हैं. हावड़ा जिले सीटों पर 6 और 10 अप्रैल, तीसरे और चौथे चरण में वोटिंग हुई थी.

हावड़ा में ममता बनर्जी का जादू फिर चला है. 16 में से 15 सीटों पर टीएमसी आगे हैं. हावड़ा दक्षिण से AITC की नंदिता चौधरी आगे हैं. BJP के रंतिदेव सेनगुप्ता पीछे हैं. हावड़ा मध्य सीट से AITC के अनूप राय आगे हैं BJP के संजय सिंह पीछे हैं. हावड़ा उत्तर से BJP के उमेश राय आगे हैं, AITC गौतम चौधरी पीछे हैं

डोमजूर से AITC के कल्याण घोष आगे हैं, BJP के राजीव बनर्जी पीछे हैं. उलबेरिया उत्तर से AITC के डॉ. निर्मल माझी आगे हैं, BJP के चिरन बेरा पीछे हैं. उलबेरिया दक्षिण से AITC के पुलक राय आगे हैं. BJP के पापिया दे पीछे हैं. उलबेरिया पूर्व के AITC बिदेश रंजन बोस आगे हैं, BJP के प्रत्युष मंडल पीछे हैं. बागनान से AITC के अरुनावा सेन आगे हैं, BJP के अनुपम मल्लिक पीछे है. आमता से AITC के सुकांता कुमार पॉल आगे हैं, BJP के देबतानु भट्टाचार्य पीछे हैं. बाली से AITC के राणा चटर्जी आगे हैं. BJP के बैशाली डालमिया पीछे हैं.

बंगाल चुनाव के आठ चरणों की वोटिंग के बाद रिजल्ट डे आ गया है. आज हावड़ा जिले की 16 सीटों का रिजल्ट निकल रहा है. हावड़ा मध्य और दक्षिण पर टीएमसी अपनी बढ़त बनाये हुए है जबकि हावड़ा उत्तर में बीजेपी के प्रत्याशी उमेश राय आगे हैं. हावड़ा जिले सीटों पर 6 और 10 अप्रैल, तीसरे और चौथे चरण में वोटिंग हुई थी. 2016 में पुरुलिया में कुल 79.4% प्रतिशत वोट पड़े थे. पिछले चुनाव कुल मतदाता 3573314 थे और इनमें से 2836442 मतदाताओं ने मतदान किया था.

पांचला से AITC के गुलशन मल्लिक आगे हैं. जबकि BJP के मोहित लाल पीछे हैं. शिवपुर से AITC के मनोज तिवारी आगे हैं. BJP के रथिन चक्रबर्ती पीछे हैं. श्यामपुर से AITC के कलिपदा मंडल आगे हैं. BJP की तनुश्री चक्रबर्ती पीछे है. जगतबल्लभपुर से AITC के सीतानाथ घोष आगे हैं, BJP के अनुपम घोष पीछे हैं. उदयनारायणपुर से AITC के समीर कुमार पंजा आगे हैं, BJP के सुमित रंजन करार पीछे हैं. सांकराइल से AITC के प्रिय पॉल आगे हैं. BJP के प्रोभाकार पंडित पीछे हैं.

हावड़ा जिला

पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग 27 मार्च को थी. तीसरे और चौथे फेज़ में 31 और 44सीटों पर वोटिंग हुई थी. इसमें हावड़ा जिले की सभी 16 सीटें शामिल थी. 2016 विधानसभा चुनाव में हावड़ा जिले की 16 सीटों में से 15 सीटें तृणमूल और एक सीट कांग्रेस के झोली में आयी थी. हावड़ा जिले के अंतर्गत 16 (171)हावड़ा मध्या, (184)डोमजूर, (170)हावड़ा उत्तर , (177)उलबेरिया उत्तर, (180)बागनान, (181)आमता, (169)बाली, (173)हावड़ा दक्षिण, (175)पांचला, (176)उलबेरिया पूर्व, (172)शिवपुर, (179)श्यामपुर, (183)जगतबल्लभपुर, (178)उलबेरिया दक्षिण, (182)उदयनारायणपुर और (174)सांकराइल है. हावड़ा जिले की ये 16 सीटें बाली, हावड़ा मध्या, हावड़ा उत्तर, शिवपुर, हावड़ा दक्षिण, पांचला और सांकराइल इन 7 लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती हैं.

2016 में जीत दर्ज करने वाले कैंडिडेट्स

1.(171)हावड़ा मध्या – अनूप रॉय(AITC)

2. (184)डोमजूर – राजिब बनर्जी (AITC)

3. (170)हावड़ा उत्तर – लक्ष्मी रतन शुक्ल (AITC)

4.(177)उलबेरिया उत्तर – निर्मल माझी (AITC)

5.(180)बागनान – अरुणावा सेन (AITC)

6.(181)आमता – असित मित्र (INC)

7.(169)बाली – बैशाली डालमिया (AITC)

8.(173)हावड़ा दक्षिण – ब्रजमोहन मजूमदेर (AITC)

9. (175)पांचला – गुलशन मल्लिक (AITC)

10. (176)उलबेरिया पूर्व – इदरीस अली (AITC)

11.(172)शिवपुर – जातु लहिरी (AITC)

12. (179)श्यामपुर – कालीपाड़ा मंडल (AITC)

13.(183)जगतबल्लभपुर – एमडी अब्दुल घनी (AITC)

14.(178)उलबेरिया दक्षिण – पुलाक रॉय (AITC)

15.(182)उदयनारायणपुर – समीर कुमार पंजा (AITC)

16.(174)सांकराइल – सीतल कुमार सरदर (AITC)

पिछले चुनाव पर एक नज़र

बंगाल चुनाव में इस बार यहां बीजेपी और टीएमसी के बीच जबर्दस्त मुकाबला होने का अनुमान जताया जा रहा है. हावड़ा जिले के 16 सीटों में से 2 सीट एससी कोटे की है. बाकी बचे 14 सीटें सामान्य कैटेगरी के हैं. हावड़ा जिले में कांग्रेस को भी अपनी एक सीट बचाने की चुनौती है. हावड़ा जिले से 2016 में सिर्फ एक महिला सदस्य सदन पहुंच पाई. पिछले विधानसभा चुनाव में भी कुछ खास असर नहीं दिखा पाने वाली बीजेपी पार्टी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में कुल 42 में से 18 सीटें जीतकर सबको चौंका दिया और वहीं, सीएम ममता बनर्जी की टीएमसी को बीजेपी से 22 सीट मिलीं थीयानि बीएस चार सीट ज्यादा मिली थी. पिछले दो बार से विधानसभा चुनाव में टीएमसी ने बेहद अच्छा प्रदर्शन किया. पिछले चुनाव में ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी ने सबसे ज्यादा 211 सीटें जीतकर राज्य में बहुमत हासिल किया था और पूर्ण बहुमत से अपनी सरकार बनाई थी. पिछले चुनाव में कांग्रेस को 44 सीटें, लेफ्ट को 26 सीटें और बीजेपी को तीन सीटें हासिल हुई थीं. वहीं अन्य ने 10 सीटों पर जीत हासिल की थी.

Posted By: Aditi Singh

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें