36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Good News: बंगाल के युवाओं को मिलेगा 5 लाख का लोन, भविष्यत क्रेडिट कार्ड पर बनी सहमति

पश्चिम बंगाल में युवाओं को 5 लाख का लोन मिल सकता है. राज्य सरकार के प्रस्ताव पर बैंक अधिकारियों ने 'भविष्यत' क्रेडिट कार्ड पर सहमति जताई है.

पश्चिम बंगाल में बैंक अधिकारियों ने ‘भविष्यत’ क्रेडिट कार्ड जारी करने पर सर्वसम्मति से सहमति व्यक्त की है. जिसके तहत युवाओं को नए कारोबार शुरू करने के लिए 5 लाख रुपये तक का लोन मिल सकता है. यह जानकारी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के प्रधान मुख्य सलाहकार अमित मित्रा ने दी है.

बैंक अधिकारियों ने योजना पर जताई सहमति

दरअसल, भविष्यत क्रेडिट कार्ड योजना की घोषणा पश्चिम बंगाल बजट 2023-24 में की गई है. इस योजना के तहत 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग के 2 लाख युवाओं को लोन के रूप में आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी. राज्य सरकार ने युवाओं के भविष्य को संवारने के उद्देश्य से इस योजना की शुरुआत की. इस योजना के तहत राज्य सरकार ने बैंकों के समक्ष युवाओं को 5 लाख का ऋण देने का प्रस्ताव रखा था, जिस पर बैंक अधिकारियों ने सहमति जताई है.

क्या कहते हैं अमित मित्रा

पश्चिम बंगाल के पूर्व वित्त मंत्री अमित मित्रा ने बताया कि लगभग दो लाख लोग बैंक ऋण से लाभान्वित होंगे. उन्होंने कहा कि यदि सब तय योजना के अनुसार रहा, तो इस साल दो लाख युवा कारोबार शुरू करेंगे. एक अप्रैल से मूल्यांकन शुरू हो जाएगा. इसके लिए पोर्टल तैयार हो गया है. पश्चिम बंगाल विधानसभा के बजट सत्र के दौरान 15 फरवरी 2023 को वित्त मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने भविष्यत क्रेडिट कार्ड योजना की घोषणा की थी. इस संबंध में राजपत्र अधिसूचना भी जारी कर दी गई है.

Also Read: West Bengal Budget: वित्त मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने पेश किया 3.39 लाख करोड़ रुपये का बजट
बनाया जाएगा 350 करोड़ रुपये का कोष

बता दें कि पश्चिम बंगाल विधानसभा में वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 3.39 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया गया है, जिसमें युवा उद्यमियों को ऋण सुविधा देने का प्रस्ताव रखा गया है. बजट सत्र के दौरान वित्त मंत्री ने बताया था कि दो लाख युवा उद्यमियों को पांच-पांच लाख रुपये का कर्ज देने के लिए 350 करोड़ रुपये का कोष बनाया जाएगा. इसी योजना पर अब कार्य शुरू हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें