आसनसोल.
पश्चिम बर्दवान जिला यूथ कांग्रेस ने गुरुवार को एसआइआर प्रक्रिया के विरोध में एसडीओ आसनसोल कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया. इस दौरान पश्चिम बर्दवान कांग्रेस जिलाध्यक्ष देवेश चक्रवर्ती सहित जिला युवा कांग्रेस कमेटी के सदस्य मौजूद रहे. देवेश चक्रवर्ती ने कहा कि दिल्ली में बैठे मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार एसआइआर प्रक्रिया के नियम लगातार बदल रहे हैं. इससे डीएम, एसडीएम, बीडीओ, ईआरओ और बीएलओ स्तर तक भ्रम और दबाव की स्थिति बन रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि इसका सबसे अधिक असर आम नागरिकों पर पड़ रहा है. यूथ कांग्रेस के नेता ने कहा कि ऐसी प्रक्रिया से लोगों को परेशान किया जा रहा है, जिसका पार्टी कड़ा विरोध करती है. प्रदर्शन के माध्यम से प्रशासन से एसआइआर प्रक्रिया में स्पष्टता और राहत देने की मांग की गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

