15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बंगाल: बोलपुर से लापता एक ही परिवार दो बच्चे बिहार के वैशाली में मिले, वापस नहीं ला सकती पुलिस, ये है वजह

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले से बरामद हुए बच्चे अपने ननिहाल से बरामद किये गये. पुलिस के लिए दोनों बच्चों को बोलपुर लाना संभव नहीं है, क्योंकि वे अपनी मां के साथ रहना चाहते हैं. बच्चों के माता-पिता के बीच पारिवारिक विवाद चल रहा है.

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के बोलपुर थाना अंतर्गत सुरश्री पल्ली इलाके से लापता दो बच्चों को बिहार के वैशाली जिले के सराय थाना अंतर्गत भाकर गांव से बरामद कर लिया गया है. उक्त बच्चे बिहार के वैशाली के इस गांव में कैसे पहुंच गए पुलिस इसे लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है. पुलिस ने बताया की दोनों बच्चों को बरामद कर उन्हें उसकी मां के पास ही फिलहाल छोड़ दिया गया है.

Also Read: West Bengal : काली पूजा, दिवाली पर ग्रीन पटाखों की बिक्री की कड़ी निगरानी करे पुलिस,
हाईकोर्ट का निर्देश

दोनों बच्चे पिछले शनिवार से है लापता 

मिली जानकारी के अनुसार दोनों बच्चे विनोद महतो (12) और प्रमोद महतो (9) पिछले शनिवार की दोपहर से लापता हो गए थे. काफी देर तक बच्चों के ना मिलने पर उसके पिता महेश महतो ने शनिवार देर रात को बोलपुर थाने में अपने दोनों बच्चों के गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसके बाद बोलपुर थाना पुलिस मामले को लेकर गंभीरता से जांच में जुट गई थी. हालांकि, पुलिस ने इस मामले को लेकर गंभीरता से जांच की और आखिरकार पता लगा लिया कि दोनों बच्चे बिहार के वैशाली में हैं.

Also Read: West Bengal : राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता कलाकार दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार
दोनों बच्चे अपने ननिहाल से हुए बरामद

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दोनों बच्चे अपने ननिहाल से बरामद किये गये. दोनों बच्चे यहां कैसे पहुंचे,इस पर संशय बना हुआ है. हालांकि महेश महतो ने कहा कि उनकी पत्नी बिहार से बोलपुर आई और शनिवार दोपहर अपने दोनों बच्चों को चुपचाप किसी को बताए बिना ही उठा कर अपने साथ ले गई.महेश महतो के बड़े भाई दिनेश महतो ने बताया कि महेश महतो की पत्नी 2 अक्टूबर को पारिवारिक विवाद के चलते घर से भाग गई थी. लेकिन घर से बाहर निकलने पर उसने बच्चों को साथ ले जाने से मना कर दिया था.अब बोलपुर से बच्चों को बिना परिवार को अथवा किसी को बताए ले जाने के बाद ही दोनों बच्चों के लापता को लेकर पिता ने थाने में मामला दायर किया था. बिहार के वैशाली में जब बोलपुर पुलिस की टीम पहुंची तो महेश महतो के ससुराल वालों के पास बच्चे मिले. पुलिस के लिये दोनों बच्चों को बोलपुर लाना संभव नहीं है, क्योंकि वे अपनी मां के साथ रहना चाहते हैं.

Also Read: भाजपा विधायक एम्स-कल्याणी भर्ती मामले में सीआईडी के समक्ष हुए पेश, भवानी भवन में हुई पूछ-ताछ

रिपोर्ट : मुकेश तिवारी

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel