18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिक्किम सड़क हादसे में शहीद सेना के जवान का पार्थिव देह पानागढ़ पहुंचा, BJP नेता ने दी श्रद्धांजलि

बांकुड़ा जिले के विष्णुपुर के भालुका ग्राम निवासी गोपीनाथ माकुर 21 दिसंबर को सिक्किम में हुए एक सड़क हादसे में सेना के 15 अन्य जवानों के साथ शहीद हो गये थे. आज उनका पार्थिव देह वायु सेना के विशेष विमान से सिक्किम से पानागढ़ पहुंचा.

Undefined
सिक्किम सड़क हादसे में शहीद सेना के जवान का पार्थिव देह पानागढ़ पहुंचा, bjp नेता ने दी श्रद्धांजलि 6

सिक्किम में सड़क हादसे में शहीद हुए सेना के 16 जवानों में एक गोपीनाथ माकुर का पार्थिव देह शनिवार को पानागढ़ पहुंचा. विशेष विमान से गोपीनाथ माकुर का शव शाम करीब चार बजे पानागढ़ स्थित वायुसेना की छावनी में पहुंचा. शहीद जवान को श्रद्धांजलि देने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के जिला नेता समेत कई स्थानीय नेता मौजूद थे.

Undefined
सिक्किम सड़क हादसे में शहीद सेना के जवान का पार्थिव देह पानागढ़ पहुंचा, bjp नेता ने दी श्रद्धांजलि 7

बांकुड़ा जिले के विष्णुपुर के भालुका ग्राम निवासी गोपीनाथ माकुर 21 दिसंबर को सिक्किम में हुए एक सड़क हादसे में सेना के 15 अन्य जवानों के साथ शहीद हो गये थे. आज उनका पार्थिव देह वायु सेना के विशेष विमान से सिक्किम से पानागढ़ पहुंचा.

Undefined
सिक्किम सड़क हादसे में शहीद सेना के जवान का पार्थिव देह पानागढ़ पहुंचा, bjp नेता ने दी श्रद्धांजलि 8

यहां से सेना की विशेष निगरानी में शहीद जवान गोपीनाथ का पार्थिव देह सड़क मार्ग से बांकुड़ा के लिए रवाना किया गया. वायु सेना छावनी के बाहर भाजपा के नेता अपने समर्थकों के साथ ही स्थानीय पुलिस और आम लोग भी उपस्थित थे. शहीद सेना के जवान को एयरपोर्ट के बाहर श्रद्धांजलि दी गयी.

Undefined
सिक्किम सड़क हादसे में शहीद सेना के जवान का पार्थिव देह पानागढ़ पहुंचा, bjp नेता ने दी श्रद्धांजलि 9

गोपीनाथ अमर रहे के नारे लगाये गये. बर्दवान सदर भाजपा के उपाध्यक्ष रमन शर्मा ने कहा की सिक्किम में सेना के जवानों की सड़क हादसे में हुई मौत को नहीं भूलेंगे. हमारे पास के जिले का भी एक वीर सपूत उसमें शहीद हो गया. हम उन्हें श्रद्धांजलि देने आये थे. मौके पर समाजसेवी हरजीत सिंह निक्की भी मौजूद थे. उन्होंने भी गोपीनाथ को श्रद्धांजलि दी.

रिपोर्ट: मुकेश तिवारी, पानागढ़, पश्चिम बंगाल

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
मिथिलेश झा PrabhatKhabar.com में पश्चिम बंगाल राज्य प्रमुख (State Head) के रूप में कार्यरत वरिष्ठ पत्रकार हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में 32 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव है। उनकी रिपोर्टिंग राजनीति, सामाजिक मुद्दों, जलवायु परिवर्तन, नवीकरणीय ऊर्जा, कृषि और अन्य समसामयिक विषयों पर केंद्रित रही है, जिससे वे क्षेत्रीय पत्रकारिता में एक विश्वसनीय और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित हुए हैं. अनुभव : पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार में 3 दशक से अधिक काम करने का अनुभव है. वर्तमान भूमिका : प्रभात खबर डिजिटल (prabhatkhabar.com) में पश्चिम बंगाल के स्टेट हेड की भूमिका में हैं. वे डिजिटल न्यूज कवरेज करते हैं. तथ्यात्मक और जनहित से जुड़ी पत्रकारिता को प्राथमिकता देते हैं. वर्तमान में बंगाल चुनाव 2026 पर पूरी तरह से फोकस हैं. भौगोलिक विशेषज्ञता : उनकी रिपोर्टिंग का मुख्य फोकस पश्चिम बंगाल रहा है, साथ ही उन्होंने झारखंड और छत्तीसगढ़ में भी लंबे समय तक ग्राउंड-लेवल रिपोर्टिंग की है, जो उनकी क्षेत्रीय समझ और अनुभव को दर्शाता है। मुख्य विशेषज्ञता (Core Beats) : उनकी पत्रकारिता निम्नलिखित महत्वपूर्ण और संवेदनशील क्षेत्रों में गहरी विशेषज्ञता को दर्शाती है :- राज्य राजनीति और शासन : झारखंड और पश्चिम बंगाल की राज्य की राजनीति, सरकारी नीतियों, प्रशासनिक निर्णयों और राजनीतिक घटनाक्रमों पर निरंतर और विश्लेषणात्मक कवरेज. सामाजिक मुद्दे : आम जनता से जुड़े सामाजिक मुद्दों, जनकल्याण और जमीनी समस्याओं पर केंद्रित रिपोर्टिंग. जलवायु परिवर्तन और नवीकरणीय ऊर्जा : पर्यावरणीय चुनौतियों, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव और रिन्यूएबल एनर्जी पहलों पर डेटा आधारित और फील्ड रिपोर्टिंग. डाटा स्टोरीज और ग्राउंड रिपोर्टिंग : डेटा आधारित खबरें और जमीनी रिपोर्टिंग उनकी पत्रकारिता की पहचान रही है. विश्वसनीयता का आधार (Credibility Signal) तीन दशकों से अधिक की निरंतर रिपोर्टिंग, विशेष और दीर्घकालिक कवरेज का अनुभव तथा तथ्यपरक पत्रकारिता के प्रति प्रतिबद्धता ने मिथिलेश झा को पश्चिम बंगाल और पूर्वी भारत के लिए एक भरोसेमंद और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel