छात्रों ने दर्ज करायी शिकायत पुलिस जांच में जुटी
बोलपुर. जिले के शांतिनिकेतन थाना इलाके के सुभाष पल्ली स्थित विश्वभारती के तान हॉस्टल में शनिवार आधी रात स्थानीय लोगों द्वारा हमला किये जाने और छात्रों की पिटाई का मामला सामने आया है. पीड़ित छात्रों ने शांतिनिकेतन थाना में शिकायत दर्ज करायी है और विश्वभारती प्रशासन को भी घटना की जानकारी दी गयी है. पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट गयी है.हॉस्टल में रह रहे छात्रों पर हमला
विश्वभारती का कैंपस अन्य विश्वविद्यालयों से अलग है. इसके कई हॉस्टल बोलपुर नगर पालिका के विभिन्न वार्डों में स्थित हैं. इसी कारण सुभाष पल्ली के तान हॉस्टल में शनिवार देर रात कुछ असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया.होली की रात हुआ विवाद
फिलहाल, तान हॉस्टल में करीब 20 छात्र रहते हैं. शनिवार को होली की रात छात्र हॉस्टल की छत पर बैठकर बातचीत कर रहे थे. इस दौरान जोर-जोर से हल्ला हो रहा था. आवाज सुनकर आसपास के कुछ युवक एकत्र हो गये और उन्होंने हॉस्टल पर हमला कर दिया. इस दौरान छात्रों की पिटाई भी की गयी.मुख्य गेट तोड़ा, इलाके में तनाव
हमलावरों ने हॉस्टल का मुख्य गेट भी तोड़ दिया, जिससे इलाके में तनाव फैल गया. छात्रों ने इस घटना का वीडियो भी बनाया है. शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

