जामुड़िया.
जामुड़िया के औद्योगिक क्षेत्र में इन दिनों पार्किंग-स्थलों पर चोरी की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं. ताजा घटनाक्रम में शुक्रवार को श्यामसेल गेट के सामने पार्किंग में खड़े एक भारी वाहन को चोरों ने निशाना बनाया. वाहन से 150 एंपियर की बैटरी के साथ जैक भी चुरा लिया गया. घटना के बाद वाहन मालिक राजेश गुप्ता की शिकायत पर केंदा फांड़ी में प्राथमिकी दर्ज की गयी. बराकर निवासी वाहन मालिक राजेश गुप्ता ने बताया कि उनका वाहन श्याम सेल गेट पर पार्किंग में खड़ा था और ड्राइवर भोजन के लिए गया हुआ था. जब वह लौट कर वाहन को चालू करने का प्रयास कर रहा था, तो वाहन स्टार्ट नहीं हुआ. जांच करने पर पता चला कि बैटरी गायब है. इसके अतिरिक्त, वाहन से दो जैक भी चोरी हो गए थे. उन्होंने तत्काल मुझे फोन पर घटना की सूचना दी, जिसके बाद उन्होंने तुरंत केंदा फांड़ी की पुलिस को घटना की जानकारी दी. पुलिस मामले की जांच में लग गयी है.मालूम रहे कि जामुड़िया औद्योगिक क्षेत्र में अनेक छोटे-बड़े कारखाने स्थित हैं, लेकिन इनमें से किसी के पास भी वैध पार्किंग स्थल उपलब्ध नहीं है. इस कारण से, इन सभी कारखानों में आने वाले वाहन कारखाने के गेट पर या फिर खुली सड़क पर खड़े रहते हैं. सड़क पर वाहनों के खड़े रहने से जहां सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि हो रही है, वहीं वैध पार्किंग की व्यवस्था ना होने के कारण वाहनों में चोरी की घटनाओं में भी इजाफा हुआ है.
एक कारखाने के अधिकारी ने अपनी पहचान गुप्त रखने की शर्त पर कहा कि पुलिस कारखानों से सहयोग भी लेती है. इसके अलावा, कारखानों की ओर से नगर निगम, पंचायत समिति और राज्य सरकार कर वसूलती है. फिर भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी नहीं है.औद्योगिक क्षेत्र में पार्किंग की उचित व्यवस्था न होने के कारण वाहन मालिक व चालक परेशान हैं और पुलिस से चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग कर रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

