12.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इस वर्ष बंगाल से हो जायेगा तृणमूल का सफाया : देवतनु

भाजपा की 'परिवर्तन सभा' में पार्टी के जिलाध्यक्ष ने किया दावा

रानीगंज. पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनावों की सुगबुगाहट के बीच राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गयी है. शुक्रवार को रानीगंज रेलवे स्टेशन के समीप भाजपा मंडल – 01 की ओर से एक ””””परिवर्तन सभा”””” आयोजित की गयी. भाजपा के आसनसोल जिला सांगठनिक अध्यक्ष देवतनु भट्टाचार्य के नेतृत्व में आयोजित इस सभा में राज्य की ममता सरकार के खिलाफ जम कर हुंकार भरी गयी.

जनसभा को संबोधित करते हुए देवतनु भट्टाचार्य ने राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला.उन्होंने कहा, “पिछले 15 वर्षों से बंगाल में एक ऐसी सरकार चल रही है, जो भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबी है टीएमसी के नेता और मंत्री केवल अपनी जेबें भरने में लगे हैं, जबकि आम जनता विकास के लिए तरस रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि विकास के नाम पर बंगाल के लोगों के साथ सिर्फ धोखा हुआ है, लेकिन अब जनता जाग चुकी है.

मुख्यमंत्री के बयानों पर जतायी आपत्ति

भट्टाचार्य ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की भाषा शैली पर कड़ा ऐतराज जताते हुए कहा कि संवैधानिक पद पर रहते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ जिस तरह की टिप्पणियां की जाती हैं, वह दुर्भाग्यपूर्ण है.उन्होंने कहा कि टीएमसी नेता हार के डर से बौखला गये हैं, इसीलिए वे बेतुके बयान दे रहे है. संगठन की मजबूती पर बात करते हुए जिला अध्यक्ष ने आत्मविश्वास जताया. उन्होंने कहा, “पहले भाजपा का संगठन जरूर कुछ कमजोर था, लेकिन आज परिस्थिति बदल चुकी है. हमारे कार्यकर्ता जमीन पर मजबूत हैं. मैं दावा करता हूँ कि आसनसोल जिले की सभी सात विधानसभा सीटों पर भाजपा ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी. ” पूर्व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष की सक्रियता पर उन्होंने कहा कि वे एक अनुभवी नेता हैं और सुकांत मजूमदार व शमिक भट्टाचार्य जैसे दिग्गजों के साथ मिल कर पार्टी को एकजुट होकर सत्ता तक पहुंचायेंगे. इस सभा में भाजपा मंडल-01के अध्यक्ष शमशेर सिंह के संचालन में आयोजित इस कार्यक्रम में राजा भौमिक, शंकर साव, देबकुमार बोस, राजेश मंडल, सुकुमार सिंह, तूफान बाउरी और विनोद राउत सहित बड़ी संख्या में समाज के अन्य नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel