26.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आदिवासी संगठन ने किया प्रदर्शन

टीडीबी कॉलेज : टीचर इंचार्ज को सौंपा सात सूत्री मांगों का ज्ञापन

रानीगंज. यूनाइटेड फोरम ऑफ ऑल आदिवासी ऑर्गनाइजेशन ने सोमवार को रानीगंज के टीडीबी कॉलेज के टीचर इंचार्ज से मुलाकात की. यह मुलाकात 16 तारीख को कॉलेज में हुई एक घटना के संदर्भ में थी, जिसके परिप्रेक्ष्य में संगठन ने अपनी सात सूत्री मांगें टीचर इंचार्ज के सामने रखीं. संगठन के नेता धर्मदास किस्कू ने बताया कि उनकी प्रमुख मांगों में कॉलेज में सभी शिक्षकों और कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना शामिल है, उन्होंने यह भी मांग की कि कॉलेज के छात्र द्वारा मीडिया के सामने दिए गए बयान के लिए माफी मांगी जाए, क्योंकि उस बयान से शिक्षकों के सम्मान को ठेस पहुंची थी. इसके अतिरिक्त, धर्मदास किस्कू ने बाहरी तत्वों को कॉलेज में आने से रोकने की मांग की, जो कॉलेज के छात्र नहीं हैं. उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि चूंकि कॉलेज में छात्र संसद का चुनाव नहीं हुआ है, इसलिए यूनियन रूम को बंद रखा जाना चाहिए. उन्होंने तर्क दिया कि अन्य कॉलेजों में जहां छात्र संसद के चुनाव नहीं हुए हैं, वहां यूनियन रूम बंद रहते हैं. धर्मदास किस्कू ने बताया कि इन विभिन्न मुद्दों पर टीचर इंचार्ज के साथ सकारात्मक माहौल में बातचीत हुई. टीचर इंचार्ज ने बताया कि 12 जुलाई को कॉलेज की जनरल बॉडी मीटिंग होगी, जिसमें इन सभी मुद्दों को उठाया जाएगा.उन्होंने चेतावनी दी कि यदि 12 तारीख को इन मुद्दों पर कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया जाता है, तो वे आने वाले समय में बड़े पैमाने पर आंदोलन करेंगे. मामले में कॉलेज के टीचर इंचार्ज ने बताया कि आदिवासी संगठन ने 16 तारीख को हुई अवांछित घटना के संदर्भ में उनसे मुलाकात की और एक ज्ञापन सौंपा. उन्होंने संगठन के प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि 12 जून को कॉलेज की गवर्निंग बॉडी की बैठक होगी.इस बैठक में ज्ञापन में लिखित बातों के साथ-साथ मौखिक रूप से बताई गई बातों को भी रखा जाएगा.उन्होंने स्पष्ट किया कि गवर्निंग बॉडी जो भी फैसला करेगी, उसे लागू किया जाएगा.टीचर इंचार्ज ने यह भी बताया कि वे कॉलेज के प्रिंसिपल नहीं, बल्कि केवल टीचर इंचार्ज हैं, इसलिए वे कॉलेज में कोई बड़ा फैसला नहीं ले सकते.यूनियन रूम को बंद करने का फैसला भी केवल गवर्निंग बॉडी ही ले सकती है.यदि गवर्निंग बॉडी यूनियन रूम बंद करने का निर्देश देगी, तो उसे बंद कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel