मनरेगा (मुख्यालय) के जॉइंट बीडीओ ने आसनसोल नॉर्थ थाने में दर्ज करायी अज्ञात बदमाशों के खिलाफ शिकायत भवन निर्माण के बाद लंबे समय से यह है बंद, स्क्रैप रखने के कार्य में फिलहाल होता था उपयोग आसनसोल. आसनसोल नॉर्थ थाना क्षेत्र अंतर्गत कल्याणपुर इलाके में स्थित इवीएम वेयरहाउस के निकट बंद पड़े सरकारी भवन में चोरों ने जमकर तांडव मचाया और लाखों का सामान लेकर निकल गये. यह चोरी कब हुई है किसी को नहीं पता, क्योंकि यह भवन लंबे समय से बंद पड़ा है और इसमें स्क्रैप सामान रखा जाता है. घटना की शिकायत दर्ज करने गये मनरेगा सेल (मुख्यालय) के जॉइंट बीडीओ प्रतीक घोष ने पुलिस को बताया यह भवन अंतिम बार दिसंबर 2024 में खोला गया था. श्री घोष की शिकायत पर आसनसोल नॉर्थ थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ कांड संख्या 135/25 में बीएनएस की धारा 303(2) के तहत मामला दर्ज हुआ है. चोरी का यह सामान बरामद करना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है. सरकारी नवनिर्मित भवन में हुई इस चोरी से प्रशासन की परेशानी बढ़ गयी है. गौरतलब है कि बर्दवान जिले के विभाजन के बाद गठित पश्चिम बर्दवान जिला प्रशासन का अबतक कोई अपना भवन नहीं है. अड्डा भवन में डीएम कार्यालय चल रहा है. सिविल डिफेंस के भवन में अन्य अधिकारियों का कार्यालय चल रहा है. जिला प्रशासन का पूरा कार्यालय कल्याणपुर इलाके के निर्मित हो रहा है. कुछ भवनों का कार्य पूरा हो चुका है और कुछ का कार्य अंतिम चरण में है. ऐसे ही एक नवनिर्मित भवन में चोरों ने तांडव मचाया और नोचकर-तोड़कर ले जाने लायक जो भी सामान मिला, सारा कुछ ले गये. जॉइंट बीडीओ श्री घोष ने अपनी शिकायत में बताया कि जिला इवीएम वेयरहाउस के पीछे बन रहा अल्पसंख्यक मामलों के जिला कार्यालय में प्लंबिंग कार्य का निरीक्षण करने आये थे. उनके साथ इवीएम सेल के दो अधिकारी और एक प्लंबर था. उन्होंने देखा कि भवन के मुख्य प्रवेश द्वार के बगल में इलेक्ट्रिक रूम का ताला टूटा हुआ है और सीसीटीवी का मॉनिटर व मुख्य इलेट्रिक स्विच के सभी फ्यूज गायब हैं. कोलैप्सिबल गेट का ताला खोलकर अंदर प्रवेश करने पर पाया गया कि भवन में लगे सारे सीलिंग फैन, वाल हैंगिंग फैन, स्प्लिट एसी यूनिट, इलेक्ट्रिक के सारे एमसीबी, केंट आरओ मशीन, सीसीटीवी कैमरा, बाथरूम के फिटिंग्स (नल, पाइप, शॉवर आदि) सारा कुछ गायब है. सूत्रों के अनुसार इस इलाके में युवा नशेड़ियों की संख्या काफी ज्यादा है. नशे के लिए ये लोग कुछ भी कर देते हैं. बंद पड़े सरकारी इस भवन में भी इन्ही नशेड़ियों ने कांड को अंजाम दिया होगा. पुलिस जांच में जुट गयी है, लेकिन सामान की बरामदगी पुलिस के लिए टेढ़ी खीर है. चोरी कब हुई है इसकी ही सही जानकारी किसी को नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

