बर्दवान/पानागढ़. पूर्व बर्दवान जिले के बर्दवान सदर थाना क्षेत्र के तेजगंज हाइ स्कूल में छठी कक्षा की एक छात्रा के यौन शोषण का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित छात्रा के माता-पिता व अन्य अभिभावकों के हंगामे के बाद पुलिस स्कूल परिसर में पहुंची और आरोपी शिक्षक को पकड़ कर थाने ले गयी. विद्यार्थियों के अभिभावकों का आरोप है कि उक्त विद्यालय के शिक्षक विश्वजीत दास बीते तीन-चार माह से एक छात्रा का यौन शोषण कर रहे थे. इसका पता चलते ही उसके परिजनों और अन्य अभिभावकों ने विद्यालय में पहुंच कर हंगामा किया. सूचना पाते ही पुलिस वहां पहुंची और बिगड़ती स्थिति को संभाला. आरोपों में घिरे शिक्षक को पुलिस पकड़ कर थाना ले गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है