पठन-पाठन बाधित, प्रिंसिपल के आश्वासन पर शांत हुआ मामला दुर्गापुर. सोमवार को अमरावती स्थित दुर्गापुर गवर्मेंट कॉलेज परिसर में दर्शन शास्त्र विभाग की शिक्षिका भूमिका कंजीलाल के कथित दुर्व्यवहार के खिलाफ छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया. छात्रों ने कॉलेज में नियमित पठन-पाठन की मांग करते हुए प्रिंसपल से हस्तक्षेप की मांग की. प्रदर्शन के चलते कॉलेज परिसर में पढ़ाई का माहौल प्रभावित हो गया. छात्रों के अनुसार कॉलेज में कुछ दिनों से पढ़ाई बाधित है, जिससे उन्हें काफी परेशानी हो रही है. इसी संदर्भ में सोमवार को छात्रों का एक दल प्रिंसपल को शिक्षिका के खिलाफ शिकायत पत्र सौंपने गया था. छात्रों का आरोप है कि शिकायत की जानकारी मिलते ही भूमिका कंजीलाल भड़क उठीं और प्रिंसपल के समक्ष ही टेबल ठोक-ठोक कर छात्रों को भविष्य बिगाड़ने की धमकी देने लगीं. छात्रों ने शिक्षिका पर बेहद खराब व्यवहार का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की. उन्होंने यह भी कहा कि कॉलेज में शीघ्र पठन-पाठन की व्यवस्था बहाल की जाये. प्रिंसिपल का पक्ष : कॉलेज के प्रिंसिपल देवनाथ पालित ने कहा कि दर्शन शास्त्र विभाग में शिक्षिका और छात्रों के बीच कुछ मनमुटाव की स्थिति बनी है, जिसे आपसी तालमेल और बातचीत से सुलझा लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है