आसनसोल. कुल्टी के नियामतपुरफांड़ी अंतर्गत लछीपुर रेड लाइट एरिया में झारखंड के जमशेदपुर से आये चार दोस्तों के साथ बुधवार रात को हुई लूटपाट की घटना के बाद पुलिस हरकत में आ गयी और पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया. पीड़ित ओम शंकर ने बताया कि गाड़ी पार्क करते समय 5-6 लोगों ने उन्हें झांसे में लेकर पिटाई की और 50,000 रुपये नकद एवं मोबाइल से 60,000 रुपये की ऑनलाइन लेनदेन के जरिये छिनताई कर ली. शिकायत दर्ज होते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को राहुल शेख, चिंटू रविदास और मुकेश पासवान को गिरफ्तार किया. इसके बाद शनिवार को लाला खान और बिट्टू पासवान को भी हिरासत में लिया गया. सभी पांचों आरोपियों को रविवार को अदालत में पेश किया गया, जहां लाला खान को पांच दिन की पुलिस रिमांड में भेजा गया, जबकि बाकी चारों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया. पुलिस गिरोह से जुड़े अन्य अपराधियों की तलाश में जुटी है. लछीपुर इलाके में पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं, जिससे स्थानीय लोग और यौनकर्मी सुरक्षा को लेकर चिंता जता चुके हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है