13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मोनिका और अभिषिक्ता को फॉस्बेक्की ने किया सम्मानित, प्रभात खबर के इस प्रयास को भी सराहा गया

गुरुवार को फेडरेशन ऑफ साउथ बंगाल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (फॉस्बेक्की) के रानीगंज स्थित कार्यालय के सभागार में आयोजित दोनों बच्चियों के सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए पुलिस आयुक्त श्री ठाकुर ने ये बातें कहीं.

Raniganj Asansol News रानीगंज : अंतर्राष्ट्रीय स्तर की मुक्केबाज मोनिका और योग प्रदर्शन में इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स में शामिल हुई अभिषिक्ता दास के सम्मान में पुलिस आयुक्त अजय कुमार ठाकुर ने कहा कि दोनों बच्चियों ने अपनी लगन और मेहनत से राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम ऊंचा किया है. आगामी दिनों में इन बच्चियों की कीर्ति हमें इंटरनेट में ढूढने से मिलेगी.

गुरुवार को फेडरेशन ऑफ साउथ बंगाल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (फॉस्बेक्की) के रानीगंज स्थित कार्यालय के सभागार में आयोजित दोनों बच्चियों के सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए पुलिस आयुक्त श्री ठाकुर ने ये बातें कहीं. मोनिका एवं अभिषिक्ता को स्मृति चिह्न, पुष्पगुच्छ एवं उत्तरीय ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. फॉस्बेक्की के चैयरमेन सह उद्योगपति सुभाष अग्रवाला ने मोनिका को आगामी दो वर्षों के लिए स्पॉन्सर किया है.

अभिषिक्ता को फॉस्बेक्की के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद खेतान ने राम कुमार खेतान शिक्षा ट्रस्ट से 2100 रुपये का चेक प्रदान करते हुए उसके आगे की तैयारी के लिए हर प्रकार से मदद करने की घोषणा की. चेयरमैन श्री अग्रवाला ने अपने भाषण में कहा कि प्रभात खबर की मदद से दोनों बच्चियों को स्पॉन्सर मिल गये. उन्होंने इस कार्य में जामुड़िया चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव अजय खेतान की काफी सराहना की.

https://web.whatsapp.com/

पुलिस आयुक्त श्री ठाकुर ने कहा कि समाज के प्रति समर्पण अति आवश्यक है. किसी भी उद्योग पर आस-पास गांव के लोग निर्भर हो जाते हैं. लोगों को भी लगना चाहिये कि इस उद्योग के आने से इस अंचल का भला होने वाला है. राज्य सरकार के आह्वान पर जिस रूप से फास्बेक्की ने दो गांवों को गोद लिया है, वह काबिले तारीफ है. दोनों प्रतिभावन बच्चियों के बेहतर भविष्य के लिए श्री श्री अग्रवाला ने काफी सराहनीय कार्य किया है. उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को पुलिस से संबंधित किसी प्रकार की समस्या होने पर मुझसे मिल सकते हैं.

फॉस्बेक्की के चेयरमैन श्री अग्रवाला ने कहा कि 135 करोड़ की आबादी वाले इस देश में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. सभी प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका नहीं मिलता है. प्रभात खबर के माध्यम से हमलोगों को।प्रतिभाशाली मुक्केबाज मोनिका तथा रानीगंज की योग में राष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम अंकित करने वाली अभिषिक्ता की जानकारी मिली, जिसके बाद दोनों खिलाड़ियों को हर प्रकार से मदद का निर्णय लिया गया.

कार्यक्रम में जामुड़िया चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सचिव अजय खेतान, उखड़ा चेंबर ऑफ कॉमर्स के मनोज सराफ और ओम बाजोरिया मंचासीन थे.धन्यवाद ज्ञापन पवन गुटगुटिया ने किया.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel