बोलपुर.
बीरभूम जिले के शांतिनिकेतन थाने की पुलिस ने बोलपुर और इलमबाजार क्षेत्र में बीते माह हुई कई चोरी की घटनाओं का खुलासा किया है. बुधवार को बोलपुर एएसपी ने यहां बताया कि इलाके के एक प्राचीन मंदिर से सोने, चांदी और पीतल के कीमती पात्रों की चोरी के मामले में कुल 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपियों में एक जौहरी भी शामिल है, जिसकी दुकान से चोरी के आभूषण व पात्र बरामद कर लिये गये हैं. पुलिस के अनुसार, इस गिरोह ने बोलपुर और इलमबाजार इलाके के कई घरों और दुकानों में भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और जिन अन्य लोगों की संलिप्तता आगे मिलेगी, उन्हें भी गिरफ्तार किया जायेगा. पुलिस ने बताया कि दुर्गापूजा के बाद से इलाके में लगातार चोरी की घटनाओं को लेकर शिकायत की गयी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

