10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीवीसी डीएसटीपीएस अंडाल में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत ग्राम सभा का हुआ आयोजन

सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 के अवसर पर दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) के दुर्गापुर इस्पात ताप विद्युत केंद्र (डीएसटीपीएस), अंडाल की ओर से श्रीरामपुर ग्राम (अंडाल ब्लॉक) में एक जागरूकता ग्राम सभा आयोजित की गयी.

अंडाल

.

सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 के अवसर पर दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) के दुर्गापुर इस्पात ताप विद्युत केंद्र (डीएसटीपीएस), अंडाल की ओर से श्रीरामपुर ग्राम (अंडाल ब्लॉक) में एक जागरूकता ग्राम सभा आयोजित की गयी. कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण जनता में ईमानदारी, पारदर्शिता और सामूहिक जिम्मेदारी के महत्व के प्रति जागरूकता फैलाना तथा भ्रष्टाचार के विरुद्ध जन-जागरण को सशक्त बनाना था.

ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी

ग्राम सभा में पंचायत प्रधान, पंचायत सदस्यगण और बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने सक्रिय रूप से भाग लिया. सभी प्रतिभागियों ने चर्चा में उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया और केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) व डीएसटीपीएस, अंडाल, डीवीसी द्वारा भ्रष्टाचार के विरुद्ध चलाए जा रहे इस जन-जागरूकता अभियान की सराहना की.

ईमानदारी और नैतिक मूल्यों पर बल

कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने इस बात पर जोर दिया कि प्रत्येक नागरिक को अपने दैनिक जीवन में ईमानदारी और नैतिक मूल्यों का पालन करना चाहिए. किसी भी प्रकार की भ्रष्टाचार संबंधी शिकायतों को उचित निवारण तंत्र के माध्यम से दर्ज कराना चाहिए. ग्रामवासियों को डीवीसी द्वारा संचालित सतर्कता एवं पारदर्शिता संबंधी पहलों के बारे में जानकारी दी गयी. वक्ताओं ने कहा कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति की भागीदारी से ही पारदर्शी और उत्तरदायी व्यवस्था स्थापित की जा सकती है.

संकल्प के साथ कार्यक्रम का समापन

यह कार्यक्रम विवेक कुमार सिन्हा, सतर्कता अधिकारी, डीएसटीपीएस के सफल समन्वय में टीम वीएडब्ल्यू (वीएडब्ल्यू 2025) द्वारा आयोजित किया गया. श्रीरामपुर ग्राम की जनता की उत्साहपूर्ण भागीदारी ने ईमानदारी, पारदर्शिता और सुशासन के मूल्यों के प्रति उनकी निष्ठा को दर्शाया. कार्यक्रम का समापन सभी उपस्थित लोगों द्वारा लिए गए सतर्कता संकल्प के साथ हुआ, जिसमें उन्होंने ईमानदारी, निष्ठा और पारदर्शिता के सिद्धांतों का पालन करने तथा भ्रष्टाचार-मुक्त समाज के निर्माण में योगदान देने का प्रण लिया. यह आयोजन इस वर्ष की थीम ‘सतर्कता हमारी साझा जिम्मेदारी’ की भावना को साकार करता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel