आसनसोल.
गुरुवार को उप-मुख्य श्रमायुक्त (केंद्रीय) केसी साहू ने आसनसोल में सभी केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रमों (पीएसयू) के प्रबंधन के साथ भेंटवार्ता की. बैठक का उद्देश्य औद्योगिक सामंजस्य बनाए रखना और शांतिपूर्ण कार्यस्थल का वातावरण सुनिश्चित करना था.न्यूनतम वेतन, इपीएफ व बोनस देने पर बल
श्री साहू ने कहा कि श्रम-कानूनों के पालन में ठेकेदार के साथ नियोक्ता भी समान रूप से जिम्मेदार हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रत्येक श्रमिक को न्यूनतम वेतन, ईपीएफ, ईएसआई और बोनस मिलना चाहिए. प्रधान नियोक्ता का दायित्व है कि उनके अधीन कार्यरत सभी ठेका श्रमिकों के कानूनी अधिकारों की रक्षा की जाए. प्रधानमंत्री विकसित भारत रोज़गार योजना की जानकारी दी. उन्होंने प्रधानमंत्री विकसित भारत रोज़गार योजना के तहत नियोक्ता और कर्मचारियों दोनों को मिलने वाले लाभों की विस्तृत जानकारी दी. उप-मुख्य श्रमायुक्त ने कहा कि श्रम मंत्रालय का दायित्व है कि वह श्रमिकों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करे और नियोक्ताओं को उन्हें लागू करने के लिए प्रेरित करे.ऑनलाइन शिकायत की सुविधा उपलब्ध
उन्होंने सभी केंद्रीय पीएसयू प्रबंधन से अपील की कि वे श्रमिकों के हितों की रक्षा के लिए श्रमायुक्त कार्यालय के संपर्क में रहें. औद्योगिक विवादों के निबटारे के लिए samadhan.labour.gov.in पोर्टल पर शिकायत दर्ज करायी जा सकती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

