गोह
. देवकुंड थाना क्षेत्र में अपराध नियंत्रण के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने एक नामजद आरोपित को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि देवकुंड थाना कांड संख्या 45/25 के नामजद अभियुक्त हथियारा गांव निवासी रामसेवक भगत के पुत्र उदय कुमार को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अभियुक्त किसी स्थान पर छिपा हुआ है. सूचना के आधार पर एक विशेष टीम गठित की गयी और त्वरित छापेमारी कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

