पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के रामपुरहाट थाना अंतर्गत शिवतला स्थित ग्यारह नंबर वार्ड एक अमानवीय घटना का मामला प्रकाश में आया है. एक मां ने अपने ही पुत्र के शरीर पर खौलता गर्म पानी उड़ेल दिया. गंभीर हालत में पुत्र को रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किया गया है. घटना के प्रकाश में आने के बाद आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना की सूचना के बाद पुलिस मामले को लेकर जांच में जुट गई है. स्थानीय सूत्रों के अनुसार आरोपी सुदेशना मंडल ने गुस्से में आकर अपने बेटे पर गर्म पानी उड़ेल दिया.
गुस्से में आकर खौलता गर्म पानी उड़ेला
रामपुरहाट के उस मोहल्ले शिवतला में सुदेशना अपने 12 साल के बच्चे के साथ रहती है. वहीं उनके पति सोमनाथ मंडल असम के गुवाहाटी में कार्यरत हैं. सुदेशना मंडल के बेटे ने गुरुवार देर शाम को किसी कारणवश अपनी मां को धक्का दे दिया था.उस समय सुदेशना ने गुस्से में बच्चे को नहलाने के लिए उसके ऊपर खौलता गर्म पानी डाल दिया .घटना के बाद लड़के के रोने की आवाज सुनकर उसकी दादी और पड़ोसी इकट्ठा हो गए और उसे इलाज के लिए रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया.घटना के संबंध में आरोपी की सास नमिता मंडल ने कहा, गुरुवार शाम को बेटे और मां के बीच अनबन हुई थी.
कई बार मार-पीट और प्रताड़ना की घटना घटी
सुदेशना की सास ने बताया कि इस तरह की मारपीट और प्रताड़ना पहले भी हो चुकी है. इससे पहले भी हमें पुलिस से संपर्क करना पड़ा था. घटना में जख्मी बालक कक्षा छह का छात्र है. उसके मुताबिक सुदेशना से छोटी सी कहासुनी के चलते उसने अपनी मां को धक्का दिया था. आरोपी सुदेशना ने नहाने के लिए उसके ऊपर खौलता गर्म पानी डाल दिया.हालांकि इस मामले में आरोपी सुदेशना मंडल पूरी तरह से खामोश है. उन्होंने इस बात का कोई जवाब नहीं दिया कि गुस्से में नहाने के लिए उनके बच्चे पर गर्म पानी डाला या गलती से बच्चे पर गर्म पानी गिरा दिया. पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है.
रिपोर्ट: मुकेश तिवारी पानागढ़