मामले की जांच-पड़ताल में जुट गयी है पुलिस दो युवकों की तलाश में अनेकों घरों को बनाया निशाना, की गाली-गलौज व तोड़फोड़, पार्षद के नेतृत्व में लोग पहुंचे पुलिस फांड़ी
तृणमूल प्रदेश सचिव बोले : इससे पार्टी की छवि को पहुंचेगी ठेस, मैटर है प्रशासनिक, पुलिस करेगी अपनी कार्रवाईरानीगंज/जामुड़िया. जामुड़िया के विधायक हरेराम सिंह के पुत्र तथा तृणमूल युवा के जिला सचिव प्रेमपाल सिंह के खिलाफ अपने हथियारबंद लोगों के साथ रानीगंज थाना क्षेत्र के रानीसायर इलाके में तांडव मचाने को लेकर क्षेत्र के लोग दहशत में हैं और इसे लेकर राजनीति हलचल बढ़ गयी है. आसनसोल नगर निगम के वार्ड 33 के पार्षद व तृणमूल नेता ज्योति सिंह के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने प्रेमपाल सिंह व उसके सदस्यों की इस हरकत को लेकर पंजाबी मोड़ पुलिस फांड़ी में ज्ञापन सौंपा और इनके खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि ज्ञापन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज नहीं होती है.
इस ज्ञापन में लगे आरोपों की पुलिस जांच कर रही है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. इस संबंध में तृणमूल के प्रदेश सचिव वी.शिवदासन दासू ने कहा कि शिकायत पर जांच करके कार्रवाई करना प्रशासनिक मैटर है. यदि ऐसी कोई हरकत हुई है, तो इससे पार्टी की छवि को नुकसान होगा. पार्टी अपने स्तर पर भी कार्रवाई करेगी.विधायक हरेराम सिंह के खिलाफ बंटी सिंह व बुलेट सिंह के कुछ आरोप : तृणमूल युवा के जिला सचिव प्रेमपाल सिंह ने कहा कि बंटी यादव व बुलेट सिंह ने विधायक हरेराम सिंह पर कुछ आरोप लगाया है. यह जानकारी लेने के लिए वे लोग वहां गये थे. किसी को कुछ नहीं किया. पुलिस फांडी में जाकर शिकायत दर्ज करायी, यह उसका जिम्मा है और वह समझे. पार्टी का सदस्य है, हमलोग कुछ नहीं बोल सकते, हम सभी पार्टी करते हैं. वह जो कर रहे हैं अपने जगह सही कर रहे हैं और हमलोग भी अपने जगह सही करेंगे. यह बंगाल है, जहां लोग नहीं सहेंगे ऐसी दमनकारी नीति : स्थानीय तृणमूल नेता सदन कुमार सिंह ने कहा कि यह बंगाल है, यहां शांतिप्रिय लोग रहते हैं. इसतरह का तानाशाही, तांडव और दमन करने नीति को यहां के लोग कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे. यह कोई अन्य राज्य नहीं है.
जिसे लेकर पूरे इलाके को लोग मिलकर पंजाबीमोड़ पुलिस फांडी में पहुंचे हैं और इस घटना के खिलाफ उचित कार्रवाई करने को लेकर पुलिस को ज्ञापन दिया गया. जिसकी प्रति रानीगंज के विधायक सह पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं को भेजी गयी है. स्थानीय पार्षद ज्योति सिंह ने कहा कि इस घटना को लेकर लोग डरे हुए हैं. खुद फांडी के प्रभारी रविवार रात को इलाके में जाकर स्थिति को नियंत्रित किया है. यह कोई बड़ी घटना नहीं थी, वही पर आपस में ही सुलझ जाती, इतना विकराल रूप धारण करना सही नहीं हुआ.क्या है पूरा मामला
स्थानीय सूत्रों के अनुसार होली के दिन नशे की हालत में रानीगंज रानीसायर इलाके के दो युवक बंटी यादव और बुलेट सिंह ने विधायक जामुड़िया के विधायक हरेराम सिंह को लेकर कुछ गलत शब्द का उपयोग किया. इसकी जानकारी वहां के ही कुछ युवकों में विधायक पुत्र प्रेमपाल सिंह को दिया. यह जानकारी मिलते ही प्रेमपाल अपने तीस-चालीस लोगों को साथ लेकर रानीसायर इलाके में आकर उन युवकों की तलाश में कुछ घरों में जबरन प्रवेश किया. आरोप है कि गाली-गलौज करते हुए घरों में तोड़फोड़ भी की. दोनों युवकों के नहीं मिलने पर उनका मोबाइल फोन टावर लोकेशन के आधार पर रानीसायर इलाके में रहनेवाले एक अधिवक्ता अपूर्व चक्रवर्ती के आवास में दोनों युवकों की तलाश में दाखिल हो गये. श्री चक्रवर्ती ने आरोप लगाया कि 40-50 की संख्या में लोग उनके घर को घेर लिए और कुछ युवक घर के अंदर तांडव मचाया, बाइक तोड़ दिया. जिसकी लिखित शिकायत उन्होंने थाने में की. रात बारह बजे पुनः प्रेमपाल अपनी टीम के साथ रानीसायर इलाके में आकर गाली गलौज करते हुए, बुरे अंजाम भुगतने की धमकी देने लगे. स्थनीय लोग घरों से बाहर निकल आये, पुलिस भी पहुंच गयी. स्थिति तनावपूर्ण देखते हुए प्रेमपाल अपने लड़कों को लेकर निकल गया. सूत्रों के अनुसार इस घटना को लेकर पुलिस के एक्शन मोड में आने की सूचना मिलते ही सोमवार सुबह अधिवक्ता श्री चक्रवर्ती के घर पर आकर उनसे माफी मांग ली. सोमवार सुबह स्थानीय पार्षद ज्योति सिंह, स्थानीय तृणमूल नेता सदन कुमार सिंह के नेतृत्व में इस घटना के विरोध में पंजाबी मोड़ पुलिस फांडी में ज्ञापन दिया गया और कार्रवाई की मांग की गयी.सेलफोन ट्रैकर का किया उपयोग, जान से मारने की नीयत से तलाश रहे थे युवकों को
रानीगंज थाना प्रभारी को भेजे गये ज्ञापन में स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रेमपाल सिंह, अनिल सिंह, दीपक पासवान, अनुराग सिंह व अन्य अज्ञात बाहरी लोग इलाके में कुछ लोगों को जान से मारने की नीयत से उनकी तलाश कर रहे थे. वे लोग कुछ घरों में तांडव भी मचाया. अपनी हरकतों से पूरे इलाके को आतंकित कर दिया. खुलेआम गाली गलौज के साथ कुछ लोगों को जान से मारने की धमकी देते रहे. स्थानीय लोगों के समझाने पर वे चले गये और पुनः रात साढ़े ग्यारह बजे आकर हुड़दंग मचाया, जिसमें से कुछ हथियारबंद थे. इस घटना का कारण बताते हुए लिखा गया कि दीपक पासवान नशे की हालत में होली के दिन अपने कुछ दोस्तों के साथ झगड़ रहा था. उसने अपने आप को एक प्रभावशाली नेता का अंगरक्षक बताकर दूसरों को डराने की कोशिश की. इसकी बजह से स्थानीय लोगों से उसकी कहा सुनी हो गयी. उस दौरान सभी नशे में थे. इस बात का फायदा उठाकर दीपक ने खुद को शक्तिशाली दिखाने के लिए जानबूझकर बाहरी लोगों को गलत जानकारी देकर गुमराह किया और भड़काया, जिसके कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई. इससे पहले भी दीपक पासवान, अनुराग सिंह और उसके दोस्तों ने समाज में भय फैलाने के लिए कई लोगों पर हमला किया है. वे अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर परिणामों से बचते रहे हैं. समाज में शांति, सुरक्षा बहाल रखने के लिए उचित कार्रवाई की अपील की गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

