रानीगंज.
रानीगंज थाना क्षेत्र में लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और अपराध पर नकेल कसने के उद्देश्य से गुरुवार को सीसीटीवी कैमरे लगाने के कार्य का शिलान्यास किया गया.इस पहल के लिए विधायक निधि से 14 लाख रुपए से अधिक की राशि आवंटित की गयी है.विधायक निधि से सुरक्षा को बल
शिलान्यास के मौके पर रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी, रानीगंज थाना प्रभारी विकास दत्त, बोरो चेयरमैन मुजम्मिल शहजादा और रानीगंज थाने के तमाम अधिकारी उपस्थित थे. विधायक तापस बनर्जी ने बताया कि कुछ दिनों पहले थाना प्रभारी विकास दत्त ने उनसे इलाके में अपराधियों की रोकथाम के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने की आवश्यकता व्यक्त की थी. उनके अनुरोध पर कार्रवाई करते हुए विधायक ने अपनी निधि से 14 लाख रुपये से कुछ ज्यादा की राशि आवंटित की. यह राशि पुलिस कमिश्नर के आधिकारिक खाते में गई, जिसके बाद टेंडर प्रक्रिया पूरी हुई. सबसे कम दर देने वाली कंपनी को कैमरे लगाने का काम सौंपा गया. संबंधित कंपनी अगले 2 सालों तक इन कैमरों का रखरखाव भी करेगी. विधायक तापस बनर्जी ने उम्मीद जतायी कि सीसीटीवी कैमरे लगने से रानीगंज क्षेत्र में अपराध पर काफी हद तक रोक लगायी जा सकेगी.
एक माह में पूरे क्षेत्र को ”कैमरा-युक्त” करने का लक्ष्य
रानीगंज थाना प्रभारी विकास दत्त ने विधायक तापस बनर्जी को धन्यवाद दिया और इस पहल की सराहना की. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरे लगाने से थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में अपराध पर नकेल कसने में काफी सहायता मिलेगी. थाना प्रभारी ने बताया कि उन्होंने पिछले वित्त वर्ष में ही विधायक से यह अनुरोध किया था, लेकिन वित्त वर्ष समाप्त होने के कारण इस वर्ष इसका प्रावधान किया गया. अगले एक महीने के अंदर पूरे रानीगंज थाना क्षेत्र को सीसीटीवी कैमरे से लैस करने का लक्ष्य रखा गया है. जो इलाके बाकी रह जाएंगे, उन इलाकों में भी अगले वित्त वर्ष में कैमरे लगाने के बारे में सोचा जा रहा है. यह पहल रानीगंज के लोगों के लिए सुरक्षा व निगरानी के मामले में बड़ा कदम साबित होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

