21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नेपाली पाड़ा हिंदी हाइ स्कूल में रात के समय बदमाशों ने की तोड़फोड़

ध्यान रहे कि नेपालीपाड़ा हिंदी हाइ स्कूल शहर का चर्चित विद्यालय है.जहां हर दिन हजारों की संख्या में विद्यार्थी शहर के हर कोने से शिक्षा ग्रहण करने आते हैं.

स्कूल के पूर्व में डेढ़ एकड़ जमीन पर अवैध रूप से काबिज हैं सैकड़ों बस्तीवासी स्कूल की ओर से की जा रही कुछ झुग्गियों को खाली करने की अपील शिकायत के बाद जांच में जुट गयी है पुलिस दुर्गापुर. शहर के लेबर हाट स्थित नेपाली पाड़ा हिंदी हाइ स्कूल में बीती रात कुछ बदमाशों ने जम कर तांडव मचाया. स्कूल की विभिन्न दीवारों पर लगे सीसीटीवी कैमरे और उसके तार, बैनर एवं साइन बोर्ड तोड़ दिये गये. शनिवार सुबह खबर पाकर कोकओवन थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची एवं मामले की जांच में लग गयी. ध्यान रहे कि नेपालीपाड़ा हिंदी हाइ स्कूल शहर का चर्चित विद्यालय है.जहां हर दिन हजारों की संख्या में विद्यार्थी शहर के हर कोने से शिक्षा ग्रहण करने आते हैं. स्कूल का बिल्डिंग एवं क्षेत्र बड़ा होने के कारण परिसर के हर कोने में सीसीटीवी के साथ सुरक्षा के लिए नाइट गार्ड तैनाती किए गए है. शुक्रवार की रात नाइट गार्ड ड्यूटी के पश्चात अपने कमरे में बैठे थे. आशंका है कि उसी दौरान अराजक तत्वों का दल स्कूल के पूर्वी छोर के दीवार फांद कर स्कूल में प्रवेश किया एवं विभिन्न कमरे एवं दीवारों पर लगे सीसीटीवी में तोड़फोड़ मचाते हुए फरार हो गए. प्राचार्य डा. कालीमुल हक ने बताया कि तोड़फोड़ में करीब 15 से 20 हजार रुपए की संपति नष्ट हुई है. स्कूल के पूर्व दिशा की ओर बस्ती वालो के साथ जमीन को लेकर कुछ विवाद चल रहा है. स्कूल में घुस कर क्यों और कौन लोग तोड़फोड़ की है. इसकी जानकारी नहीं है. लेकिन स्कूल में लगे सीसीटीवी में अराजक तत्वों का फुटेज संग्रह हुए है. पुलिस सीसीटीवी संग्रह कर जांच शुरू कि है. घटने की शिकायत थाने में दर्ज कराई गई है. पुलिस को मामले का निष्पक्ष जांच कर दोषियों को सजा देनी चाहिए. इस बारे में थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की शिकायत मिली है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel