बांकुड़ा.
बांकुड़ा शहर के सतीघाट राममंदिर प्रांगण में स्थित दादी मंदिर में दादी जन्मोत्सव पर मंगल पाठ का आयोजन किया गया. जहां जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर रानी सती दादी का अलौकिक श्रृंगार से लेकर भजन कीर्तन का आयोजन किया गया. गायिका उषा सलामपुरिया ने भजनों से श्रद्धालुओं को मन मोह लिया. जन्मोत्सव का आयोजन बांकुड़ा दादी परिवार की तरफ से किया गया. इस अवसर पर श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरित किया गया. आयोजको के मुताबिक हर वर्ष दादी जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाता है. इस अवसर पर मंगल पाठ का आयोजन किया गया जिसमे सौ से ज्यादा भक्तों ने हिस्सा लिया. भजनों की अमृत वर्षा से इलाका गूंज उठा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

