8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कल्ला स्टेशन जाने वाले मार्ग को रेलवे ने किया बंद

जीटी रोड के ट्रैफिक मोड़ स्थित ट्रैफिक जिम्नेशियम के किनारे से कल्ला रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाले मार्ग को रेलवे ने अचानक अवरुद्ध कर दिया.

आसनसोल.

जीटी रोड के ट्रैफिक मोड़ स्थित ट्रैफिक जिम्नेशियम के किनारे से कल्ला रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाले मार्ग को रेलवे ने अचानक अवरुद्ध कर दिया. इस कार्रवाई से दैनिक यात्रियों, छात्रों और स्थानीय निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

पार्षद मौमिता विश्वास ने जताया विरोध

घटना की जानकारी मिलते ही वार्ड 40 की पार्षद मौमिता विश्वास मौके पर पहुंचीं. उन्होंने आरपीएफ अधिकारियों से बात की, जहां अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि उन्हें उच्चाधिकारियों का आदेश प्राप्त हुआ है. पार्षद ने कहा कि यह मार्ग अत्यंत महत्वपूर्ण है और पहले भी रेलवे इसे बंद करने की कोशिश कर चुका है. स्थानीय लोगों के विरोध पर उस समय आश्वासन दिया गया था कि मामले पर पुनर्विचार होगा, लेकिन इस बार बिना सूचना के रास्ता बंद कर दिया गया.

स्थानीय लोगों का विरोध, स्कूल–कॉलेज जाने वालों पर असर

स्थानीय लोगों ने कैमरे के सामने अपना गुस्सा व्यक्त करते हुए कहा कि वे वर्षों से इस रास्ते का उपयोग करते आए हैं. उनके अनुसार, रास्ता बंद होने से स्कूल, कॉलेज और रेलवे क्वार्टर में रहने वालों की दैनिक आवाजाही प्रभावित होगी. लोगों ने मांग की कि मार्ग को तुरंत खोला जाये ताकि आवागमन सामान्य हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel