इंस्टाग्राम पर अनजान युवक से दोस्ती पड़ी भारी युवती आत्महत्या का कर चुकी है प्रयास, साइबर क्राइम थाने में जाकर की शिकायत आसनसोल. इंस्टाग्राम में एक अंजान युवक के साथ दोस्ती और फिर प्यार करना भारी पड़ गया रानीगंज की एक युवती को. प्यार और दाबाव में वीडियो कॉल पर अपने निजी अंगों को दिखाने के कारण युवती बुरी तरह फंस गयी है. वीडियो कॉल के दौरान युवक ने युवती का आपत्तिजनक फोटो व वीडियो कैप्चर कर लिया है. जिसके जरिये वह युवती को ब्लैकमेल कर रहा है. खुद के साथ-साथ अपने दोस्तों की यौन इच्छा पूरी करने को लेकर लगातार दाबाव बना रहा है. ऐसा नहीं करने पर युवती की सारी फोटो उसके रिश्तेदारों को भेजने के साथ-साथ सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी से परेशान युवती ने पुलिस से मदद मांगी और साइबर क्राइम थाना में आरा (बिहार) जिला के निवासी मुन्ना राय के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी. शिकायत के आधार पर कांड संख्या 28/25 में मुन्ना के खिलाफ बीएनएस की धारा 351/75/108/499 तथा आइटी एक्ट 2000 की धारा 66/66इ/67 के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई. रानीगंज थाना क्षेत्र के कुमार बाजार राजवारपाड़ा इलाके की निवासी व कॉलेज की छात्रा ने अपनी शिकायत में बताया कि वर्ष 2023 में इंस्टाग्राम सर्फिंग के दौरान एक आइडी से उसे संदेश प्राप्त हुआ. उस आइडी से नियमित तौर पर उसे अलग-अलग संदेश प्राप्त होने लगा. कुछ दिनों बाद उसे एक अज्ञात नम्बर 9939090609 से कॉल आया. कॉल करनेवाले ने खुद को बिहार के आरा का निवासी इंद्रजीत राय का पुत्र मुन्ना राय बताते हुए कहा कि उक्त आइडी से उसी ने उसे मैसेज भेजने का प्रयास किया. धीरे-धीरे मुन्ना से फोन पर बातचीत करते-करते दोस्ती हुई और फिर प्यार हो गया. इसके बाद उसने वीडियो कॉल पर बात करने की पेशकश की. ऐसा नहीं करने पर वह आत्महत्या करने का डर दिखाकर भावात्मक रूप से ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. डर से उसकी बातें मानकर वीडियो कॉल पर उससे बात करने लगी. वीडियो कॉल पर उसने निजी अंग दिखाने को लेकर दाबाव बनाया. बाध्य होकर उसकी बातें माननी पड़ी. उसने उन क्षणों का स्क्रीन शॉर्ट व वीडियो को कैप्चर कर लिया. यहीं से शुरू हुआ उसका असली खेल. पिछले दो वर्षों से वह अपनी हवस पूरी करने के लिए इस्तेमाल कर रहा था. वर्ष 2025 में उसने अपनी मूल भूमिका निभानी शुरू की. अपने साथ-साथ अपने दोस्तों की यौन इच्छा पूरी करने तथा पैसे की मांग को लेकर ब्लैकमेलिंग शुरू कर दी. जब उसकी मांगों को पूरा करने से इनकार कर दिया तब उसने धमकी दी कि सारे फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा. वीडियो कॉल करके उसे फांसी लगाकर आत्महत्या करने के लिए उकसाया. बाध्य होकर युवती ने साइबर क्राइम थाना में शिकायत दर्ज करायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

