पुरुलिया. जिले के संथालडी थाना क्षेत्र के आगुईटार गांव के एक घर में युवती फंदे से लटकी मृत पायी गयी. घटना का पता चलते ही पुलिस वहां पहुंची और अचेत युवती को उतार कर नजदीकी बांध ग्रामीण स्वस्थ्य केंद्र ले गयी, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत करार दिया. मृत युवती का नाम अंजलि बाद्यकर(20) बताया गया है. उसके बाद शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए पुरुलिया देवेन महतो सरकारी अस्पताल भेज दिया. सूत्रों की मानें, तो रोज की तरह रविवार रात को भी अंजलि घर के अपने कमरे में सोने चली गयी थी. अगली सुबह काफी देर तक बाहर नहीं निकलने पर घरवालों ने आवाज लगायी, कमरे के गेट पर दस्तक दी, पर अंदर से जवाब नहीं आया. फिर किसी तरह कमरे को खोला गया, तो अंदर का दृश्य देख कर सभी लोग सन्न रह गये. युवती कमरे की छत से फंदे के सहारे अचेत लटकी हुई थी. थाने में अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है