10 लाख रुपये से शुरू हुई फिरौती की मांग, 2.5 लाख रुपये में हुआ फाइनल, भुगतान से पहले ही पुलिस के शिकंजे में आये आरोपी
जामुड़िया थाने के चुरुलिया फांड़ी क्षेत्र के अधीन बीरकुल्टी स्थित श्मशान घाट से छुड़ाया गया बंधक व्यापारीआसनसोल/रूपनारायणपुर. सालानपुर थाना क्षेत्र के अल्लाडी ग्राम पंचायत अंतर्गत कालीपाथर इलाके के निवासी व पशु कारोबारी समसुल अंसारी (53) के अपहरण की शिकायत मिलने के तीन घंटे के अंदर की पुलिस को सफलता मिल गयी. अपहृत को जामुड़िया थाना क्षेत्र के चुरुलिया बीरकुल्टी इलाके में स्थित श्मशान घाट से बरामद किया और चार आरोपियों को गिरफ्तार किया. जिसमें जामताड़ा (झारखंड) जिला के मिहिजाम थाना क्षेत्र अंतर्गत कुसबेदिया इलाके का निवासी सह हत्या, लूट व अन्य अनेकों मामलों का आरोपी कार्तिक धीबर, उसका सहयोगी व एक लूटकांड का आरोपी मिहिजाम हिल रोड इलाके का निवासी अभिषेक दास, मिहिजाम हरिपाड़ा इलाके का निवासी मनीष कुमार और सूरज साव शामिल है. अपहर्ताओं ने 10 लाख रुपये फिरौती की मांग की थी. दर मुलाई करते-करते ढ़ाई लाख रुपये पर फाइनल हुआ था. पैसे का भुगतान होता इससे पहले ही पुलिस ने सभी को पकड़ लिया और अपहृत को उनके चंगुल से सकुशल मुक्त करके परिजनों के हवाले कर दिया. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक चार पहिया वाहन भी बरामद किया. जिसमें उग्र लोगों जमकर तोड़फोड़ की. पुलिस की इस तत्परता को स्थानीय लोगों ने काफी सराहा.बंधक के फोन से ही मांग रहे थे फिरौती, पुलिस के लिए आसान टार्गेट ःअपहर्ताओं ने फिरौती की राशि की मांग के लिए अपहृत समसुल अंसारी के फोन का उपयोग कर रहे थे. जिससे आरोपियों को ढूढ़ना पुलिस के लिए आसान हो गया. फोन के लोकेशन के आधार पर पुलिस ने उन्हें बीरकुल्टी इलाके के श्मशान घाट से पकड़ लिया. आरोपियों ने कार्तिक धीबर को देखकर पुलिस भी चौंक गयी. चित्तरंजन के एक व्यक्ति के हत्या करके उसका गाड़ी छीनने के मामले में मिहिजाम थाना के एक कांड में आरोपी है. इस मामले में वह जमानत पर है. चित्तरंजन थाना इलाके में मोटरसाइकिल लूटकांड तथा एक व्यवसायी को लूटने के मामले में आरोपी है. इन दोनों मामलों में भी वह जमानत पर है. अभिषेक दास भी व्यवसायी लूटने के मामले में उसके साथ था और वह भी जमानत पर है. बाकी दो युवकों को कुंडली पुलिस खंगाल रही है. इस मामले में घटनास्थल को लेकर संशय बना हुआ है. श्री अंसारी का अपहरण कहां हुआ है? झारखंड इलाके में या बंगाल के इलाके में. पुलिस इसकी भी जांच कर रही है.
क्या है पूरा वाकया
अपहृत श्री अंसारी के परिजनों ने पुलिस को बताया कि मंगलवार सुबह साढ़े छह बजे वे पशु खरीदने के लिए घर से निकले थे. सुबह आठ बजे उनके अपहरण होने की सूचना मिली. अपहर्ताओं ने 10 लाख रुपये फिरौती की मांग की. यह सुनते ही सभी के सभी के होश उड़ गए. विभिन्न जगह पर फोन करके श्री अंसारी की तलाशी करने लगे. इस बीच अपहर्ताओं के साथ फिरौती की राशि को लेकर दर मुलाई भी चल रहा था. राशि घटते-घटते ढाई लाख रुपये फाइनल हुआ. घरवाले रूपनारायणपुर पुलिस फांडी पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस हरकत में आयी और दोपहर एक बजे आरोपियों को पकड़ लिया और श्री अंसारी को सकुशल बरामद किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है