15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्वस्थली : कीचड़ से सना चप्पल धोते समय डूब गया था किशोर, नदी से बरामद हुआ शव

पूर्व बर्दवान जिले के पूर्वस्थली थाना क्षेत्र के बहरा ग्राम में गंगा नदी के किनारे घूमते समय एक किशोर फिसल कर नदी में डूब गया था. शनिवार को उस किशोर का शव कमलपुर के पास नदी से आपदा मोचन बल (डीआरएफ) की टीम ने ढूंढ निकाला. शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के वास्ते कालना महकमा अस्पताल भेज दिया.

बर्दवान/पानागढ़.

पूर्व बर्दवान जिले के पूर्वस्थली थाना क्षेत्र के बहरा ग्राम में गंगा नदी के किनारे घूमते समय एक किशोर फिसल कर नदी में डूब गया था. शनिवार को उस किशोर का शव कमलपुर के पास नदी से आपदा मोचन बल (डीआरएफ) की टीम ने ढूंढ निकाला. शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के वास्ते कालना महकमा अस्पताल भेज दिया.

बताया गया है कि शुक्रवार शाम से ही किशोर को तलाशा जा रहा था. उसके दोस्तों ने बताया कि वे चार दोस्त शुक्रवार को शाम गंगा नदी के किनारे घूमने आये थे. तभी देवरूप बनर्जी(15) के चप्पल में कीचड़ लग गया. वह नदी में उतर कर कीचड़ धोने लगा, तभी फिसल कर गहरायी में जाने से डूब गया. इसका पता चलते ही स्थानीय लोगों ने थाने की पुलिस को सूचना दी. फिर पुलिस वहां पहुंची और स्थानीय गोताखोरों के सहारे किशोर को नदी में तलाशा गया, पर पता नहीं चला. शनिवार सुबह से आपदा मोचन बल(डीआरएफ) की टीम बोट के साथ नदी में किशोर को तलाशने उतरी. इस क्रम में अचेत किशोर को नदी से बरामद कर लिया गया.

उसे नजदीकी अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मृतक देवरूप बनर्जी(15) कटवा थाना क्षेत्र के गाजीपुर का रहनेवाला और स्थानीय स्कूल में कक्षा नौ का छात्र था. वह अपने दोस्तों के साथ गंगा नदी के किनारे घूमने आया था, तभी हादसे का शिकार होकर जान गंवा बैठा. शनिवार को सुबह नदी के किनारे सैकड़ों ग्रामीण पहुंचे हुए थे. वहीं, घटना के बाद से देवरूप के परिवार के सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel