इसीएल व उक्त कोलियरी के अधिकारियों ने साधी चुप्पी कई माह से खराब पड़ा है विस्फोटक ढोनेवाला वाहन काजोड़ा. काजोड़ा क्षेत्र की सेंट्रल काजोड़ा कोलियरी में ब्लास्टिंग में प्रयुक्त होनेवाले विस्फोटक को एंबुलेंस से लाये जाने को लेकर हंगामा मचा हुआ है. आरोप है कि उक्त कोलियरी में मरीजों को लाने-ले जानेवाली एंबुलेंस में विस्फोटक को लाद कर लाया जा रहा है. इस बाबत पूछने पर इसीएल और उक्त कोलियरी के मैनेजर दिनेश कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. लेकिन उसके चालक ने नाम नहीं छापने की शर्त पर ऐसा मजबूरन करने की बात कही है. यह भी बताया कि कोलियरी मैनेजर के आदेश पर उसने एंबुलेंस में विस्फोटक को लाद कर लाया. हालांकि ऐसी शिकायतें आम हैं कि खदानों में दुर्घटना होने पर समय रहते एंबुलेंस नहीं मिल पाती, लेकिन यहां मामला उलटा है. बताया गया है कि खदान में ब्लास्टिंग में इस्तेमाल होनेवाले विस्फोटक को एंबुलेंस से लाया जा रहा है. बताया गया है कि सेंट्रल काजोड़ा कोलियरी का विस्फोटक ढोनेवाला वाहन बीते कई माह से खराब पड़ा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है