10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एक शिक्षक वाला स्कूल भी संकट में सुप्रीम कोर्ट के फैसले से ग्रामीण हुए चिंतित

स्थानीय अभिभावकों और छात्रों के बीच इस बात को लेकर चिंता है कि यदि यह एकमात्र शिक्षक भी हटा दिये गये, तो स्कूल बंद हो सकता है. ऐसे में बच्चों को 3 से 4 किलोमीटर दूर हाई स्कूल जाना पड़ेगा.

तालाजोड़ी गांव का एकमात्र अपर प्राइमरी स्कूल बंद होने की आशंका, शिक्षक की नौकरी खतरे में

पुरुलिया. जिले के काशीपुर प्रखंड अंतर्गत तालाजोड़ी ग्राम पंचायत के आहतोड़ गांव में स्थित एकमात्र अपर प्राइमरी स्कूल में अब शिक्षण व्यवस्था संकट में है. स्कूल में पहले से केवल एक ही सरकारी स्थायी शिक्षक हैं, और अब सुप्रीम कोर्ट के हालिया आदेश के बाद उनकी नौकरी भी खतरे में पड़ गयी है.

एक ही शिक्षक के भरोसे पूरा स्कूल

स्कूल में कुल 44 छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं. यहां एक स्थायी शिक्षक के साथ दो गेस्ट टीचर कार्यरत हैं. मिड डे मील, स्कूल का प्रशासनिक विकास, शिक्षक सहायता राशि जैसे सारे कार्य एकमात्र स्थायी शिक्षक के हस्ताक्षर पर ही निर्भर हैं.

स्थानीय अभिभावकों और छात्रों के बीच इस बात को लेकर चिंता है कि यदि यह एकमात्र शिक्षक भी हटा दिये गये, तो स्कूल बंद हो सकता है. ऐसे में बच्चों को 3 से 4 किलोमीटर दूर हाई स्कूल जाना पड़ेगा.

प्रशासन ने दिया आश्वासन

जिला विद्यालय निरीक्षक (माध्यमिक) महुआ बशाक ने कहा है कि स्कूल बंद नहीं होगा. दो में से एक गेस्ट टीचर को स्कूल संचालन से जुड़े कार्यों की अनुमति दी जायेगी, ताकि शिक्षा व्यवस्था जारी रह सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel