सांकतोड़िया.
मंगलवार को इसीएल ने कोल इंडिया लिमिटेड (सीआइएल) के स्थापना दिवस पर कर्मचारी कल्याण और संगठनात्मक प्रगति की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बढ़ाते हुए विभिन्न ग्रेड व विभागों में अपने कर्मचारियों के लिए कुल 2,718 पदोन्नति आदेश जारी किये. ये पदोन्नति इसीएल के सभी परिचालन क्षेत्रों व विभागों के माध्यम से की गयी है. इनमें से 562 पदोन्नतियां सुरक्षा विभाग के कर्मियों को दी गयीं, जो इसीएल के कार्यस्थलों पर सुरक्षा, सतर्कता व अनुशासन बनाये रखने में उनकी समर्पित सेवाओं व योगदान का सम्मान है. यह व्यापक पदोन्नति पहल इसीएल की अपने कर्मचारियों के कड़ी मेहनत, दक्षता एवं योगदान को निरंतर पहचान देने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है. साथ ही, यह कर्मचारी मनोबल बढ़ाने और निष्पक्ष एवं समयबद्ध करियर प्रगति के माध्यम से संगठन की उत्पादकता में वृद्धि के प्रति कंपनी के प्रयासों के अनुरूप है. मौके पर इसीएल प्रबंधन ने सभी पदोन्नत कर्मचारियों को बधाई दी और उनसे अपेक्षा की कि वे संगठन के लक्ष्यों की प्राप्ति में अधिक समर्पण, प्रतिबद्धता तथा ऊर्जा के साथ योगदान देते रहें, ताकि सीआइएल की गौरवशाली विरासत को और मजबूत बनाया जा सके. सीआइएल स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में यह कदम संगठन व उसके मानव संसाधन के सम्मिलित विकास व प्रगति का प्रतीक है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

