बांकुड़ा.
रायपुर प्रखंड की पश्चिम बंगाल आइसीडीएस वर्कर्स एसोसिएशन की रायपुर शाखा की पहल पर कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने मंगलवार को रायपुर सीडीपीओ को 11 सूत्री मांग पत्र सौंपा. इसमें बच्चों के लिए पौष्टिक भोजन, ईंधन की बढ़ती कीमतों के अनुरूप अनुदान वृद्धि, कार्यकर्ताओं के लिए 26 हजार रुपये मासिक वेतन और बिना शर्त स्मार्टफोन उपलब्ध कराने जैसी प्रमुख मांगें शामिल थीं.सीडीपीओ ने समाधान का दिया आश्वासन
ज्ञापन सौंपने के बाद दीप्ति भंडारी, सुमित्रा महतो और रिंकू मंडल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने बताया कि अधिकारी ने भरोसा दिलाया है कि जिन मांगों का समाधान प्रखंड स्तर पर संभव है, उन्हें शीघ्र पूरा किया जाएगा और बाकी मांगों को उच्च अधिकारियों तक भेजा जायेगा.
सीडीपीओ मिथुन सरकार ने कहा कि उन्होंने ज्ञापन स्वीकार कर लिया है और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गयी है. जिन समस्याओं का समाधान स्थानीय स्तर पर संभव है, उन पर कार्यवाही की जायेगी, बाकी को उच्च अधिकारियों को अग्रसारित किया जायेगा.केंद्रों की स्थिति और ईंधन दर पर जतायी चिंता
आइसीडीएस कार्यकर्ता विष्णुप्रिया कामिला, ज्योत्सना कालिंदी, सुधा महतो, रूपा चटर्जी, शिप्रा मंडल, श्यामा चौधरी, प्रतिमा चौधरी और ज्योत्सना विश्वास ने कहा कि ब्लॉक के कई केंद्रों के पास अब भी स्थायी भवन नहीं हैं. उन्हें विभिन्न कठिनाइयों के बीच केंद्र चलाना पड़ता है. उन्होंने बताया कि बाजार में वस्तुओं की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं, जबकि ईंधन के लिए अब भी सिर्फ 18 से 19 रुपये प्रति दिन मिलते हैं. इस राशि में भोजन तैयार करना और बच्चों को पौष्टिक खाना देना बेहद मुश्किल हो गया है. सब्जियों और अंडों की कीमतें बढ़ने से समस्या और गंभीर हो गयी है.कार्यकर्ताओं का जुलूस और प्रदर्शन
ज्ञापन कार्यक्रम में 600 से अधिक कार्यकर्ता और सहायिकाएं शामिल हुईं. इससे पहले सभी रायपुर सबुज बाजार में एकत्र हुईं, पूरे बाजार का चक्कर लगाया और थाना इलाके से होते हुए सीडीपीओ कार्यालय पहुंचीं, जहां सामूहिक रूप से ज्ञापन सौंपा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

