10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इलाके में लगे सीसीटीवी में कैद हुए अपराधी, बाइक से हुए थे फरार

पुलिस उपायुक्त (सेंट्रल) ध्रुव दास ने बताया कि अपराधियों कांड को अंजाम देने के लिए ऐसे समय को चुना जब पंप पर मैनेजर के अलावा कोई कर्मचारी नहीं था.

अपराधियों को चिह्नित करने में जुटी है पुलिस, आसानी से पंप के मैनेजर से पैसे लेकर निकल गये बदमाश पेट्रोल पंप मालिकों को लेकर पुलिस करेगी बैठक, सुरक्षा के लिए दी जायेगी जरूरी हिदायत आसनसोल. आसनसोल साउथ थाना क्षेत्र अंतर्गत एसबी गराइरोड में स्थित रेणुका पेट्रोल पंप लूटकांड के 48 घंटे के बाद भी अपराधी पुलिस के गिरफ्त से दूर हैं. सीसीटीवी फुटेज से अपराधियों की फोटो पुलिस को मिल चुकी है, लेकिन ये अपराधी कहां के हैं? इसका पता पुलिस को नहीं मिल पाया है. अपराधियों की पहचान के लिए पुलिस हरसंभव प्रयास में जुटी हुई है. पुलिस उपायुक्त (सेंट्रल) ध्रुव दास ने बताया कि अपराधियों कांड को अंजाम देने के लिए ऐसे समय को चुना जब पंप पर मैनेजर के अलावा कोई कर्मचारी नहीं था. पंप बंद हो चुका था. सारे स्टाफ चले गये थे. नाईटगार्ड भी नहीं आया था. ऑफिस का दरवाजा खोलकर मैनेजर पैसे गिन रहे थे. आरोपी अंदर घुसे और पिस्तौल की नोक पर रखकर सारे पैसे लेकर निकल गये. पंप का सीसीटीवी भी सही नहीं है, जिसके कारण वहां उनकी हरकत की कोई फुटेज सही तरीके से नहीं मिली है. इलाके में विभिन्न जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों से अपराधियों का फोटो संग्रह किया गया है. उन्हें शिनाख्त करने का काम चल रहा है. जल्द ही सारे अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

गौरतलब है कि गत 11 अप्रैल की रात 10.10 बजे दो की संख्या में अपराधी रेणुका पेट्रोल पंप में मैनेजर के कक्ष में दाखिल हुए और पिस्तौल की नोक पर 2.30 लाख रुपये लूटकर निकल गये. पंप से निकलकर ये लोग बाइक से फरार हुए. पंप के मालिक संजीव राय ने आसनसोल साउथ थाने में शिकायत दर्ज करायी कि शुक्रवार रात 10.10 बजे उनके मैनेजर प्रदीप मुखर्जी कार्यालय में बैठकर कैश गिन रहे थे. अचानक दो की संख्या में बदमाश दाखिल हुए, एक ने पिस्तौल निकालकर उनकी गर्दन पकड़ी और कनपट्टी पर सटाकर जान से मारने की धमकी दी. वे लोग एक काले रंग के बैग में रखा सारा पैसा छीनकर निकल गये. जिसमें 2.30 लाख रुपये नकद था. शिकायत के आधार पर कांड संख्या 134/25 में 329(4)/309(4)/3(5) और आर्म्स एक्ट की धारा 25/27 के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई.

एसबी गराइरोड का इलाका आसनसोल शहर के बीच मे स्थित है. हर समय इस रास्ते पर भीड़ लगी रहती है. रात करीब सवा दस बजे इस तरह की लूट पेट्रोल पंप में होने की कल्पना मुश्किल है. लेकिन अपराधियों ने इस कांड को अंजाम देकर पुलिस को बड़ी चुनौती दी है. पुलिस उपायुक्त (सेंट्रल) श्री दास खुद इस मामले में विभिन्न जगहों का निरीक्षण कर रहे हैं.

पेट्रोल पंप के कर्मचारियों को रहना होगा सजग, पुलिस मालिकों संग करेगी बैठक

गहनों की दुकान और पेट्रोल पंप को लूटना अपराधियों के लिए सबसे आसान लक्ष्य होता है. गहने की दुकान में भारी मात्रा में नकदी और सोना दोनों मिल जाता है, पेट्रोल पंप में नकदी मिल जाती है. पंप को लूटना अपराधियों के लिए काफी आसान होता है. गहने की दुकानों में लूट की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस नियमित स्तर पर दुकानमालिकों के साथ बैठक करती है और जरूरी हिदायत देती है. श्री दास ने कहा कि पेट्रोल पंप मालिकों को लेकर बैठक की जायेगी और उन्हें जरूरी हिदायत दी जायेगी ताकि इस प्रकार की घटना से बचा जा सके. रेणुका पंप में मैनेजर कैश के साथ एकदम अकेले थे और उनके कक्ष का दरवाजा खुला हुआ था. अपराधी आसानी से अंदर गये और दो मिनट के अंदर ही सारा पैसा लेकर निकल गये. इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए कुछ नियमों का पालन करना पड़ेगा. जिसकी जानकारी बैठक में पंप मालिकों को दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel