13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीड़ित परिवार को मिला 14 लाख का मुआवजा

जामुड़िया औद्योगिक क्षेत्र के शेखपुर स्थित निजी कारखाने में मंगलवार को दुर्घटना में मृत श्रमिक केशव बाउरी के परिजनों को 14 लाख का मुआवजा देने पर सहमति बन गयी.

जामुड़िया.

जामुड़िया औद्योगिक क्षेत्र के शेखपुर स्थित निजी कारखाने में मंगलवार को दुर्घटना में मृत श्रमिक केशव बाउरी के परिजनों को 14 लाख का मुआवजा देने पर सहमति बन गयी. मुआवजे की घोषणा के बाद श्रमिकों का प्रदर्शन समाप्त हो गया है और मामला भी शांत हो गया है.

श्रमिक केशव बाउरी की मौत के बाद साथी श्रमिकों ने कारखाने के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया था. इसके बाद, कारखाना प्रबंधन और श्रमिक प्रतिनिधियों के बीच हुई लंबी बैठक के बाद यह समझौता हुआ. चूंकि मृतक के परिवार में कारखाने में काम करने लायक कोई सदस्य नहीं है, इसलिए प्रबंधन ने वित्तीय सहायता का एक व्यापक पैकेज स्वीकृत किया है. 13,50,000 चेक से तुरंत भुगतान किया गया और दाह-संस्कार के लिए 50,000 रुपये की अतिरिक्त राशि,दीर्घकालिक मासिक सहायता के रूप में परिवार के आश्रितों को 32 वर्षों तक प्रति माह 9,450 रुपये की सहायता राशि मिलेगी.

पीएफ व ग्रेच्युटी का लिखित भरोसा

कारखाना प्रबंधन ने लिखित आश्वासन दिया है कि पीएफ (प्रोविडेंट फंड) और ग्रेच्युटी की शेष राशि का भुगतान भी जल्द ही कर दिया जायेगा. सात दिनों के अंदर परिजनों के खाते में पीएफ की राशि भेज दी जायेगी. ग्रेच्युटी की शेष राशि पांच दिनों के भीतर परिजनों के खाते में भेजी जायेगी. मुआवजे की राशि का चेक तुरंत जारी किये जाने के बाद प्रदर्शन कर रहे श्रमिकों ने अपना आंदोलन खत्म कर दिया. इस समझौते से ना सिर्फ मृतक के परिवार को आर्थिक सहारा मिला है, बल्किऔद्योगिक क्षेत्र में भी शांति बहाल हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel