32.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कक्षा में गैस सिलिंडर रखने से बच्चों की जान जोखिम में, अभिभावकों में रोष

स्थानीय लोगों और अभिभावकों में इसको लेकर भारी असंतोष है.

पश्चिम बर्दवान के विष्णुपुर प्राथमिक विद्यालय की हालत चिंताजनक पानागढ़. पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा ब्लॉक के मलान दिघी ग्राम पंचायत स्थित विष्णुपुर अवैतनिक प्राथमिक विद्यालय में शिक्षा के माहौल पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं. विद्यालय की एक कक्षा में ही गैस सिलेंडर और मिड डे मील का अनाज रखा हुआ है, जहां बच्चे रोज पढ़ाई करते हैं.

बच्चों की सुरक्षा से खिलवाड़ विद्यालय में कुल छह कक्ष हैं, जिनमें से किसी को भी स्टोर रूम के रूप में उपयोग नहीं किया जा सकता. यही कारण है कि स्कूल प्रशासन ने गैस से भरे सिलिंडर और मिड डे मील का सारा सामान बच्चों की कक्षा में ही रख दिया है. यह स्थिति न सिर्फ गैर जिम्मेदाराना है, बल्कि किसी बड़ी दुर्घटना को खुला निमंत्रण भी दे रही है.

स्थानीय लोगों और अभिभावकों में इसको लेकर भारी असंतोष है. उनका कहना है कि भीषण गर्मी में अगर गैस सिलेंडर में कोई रिसाव या ब्लास्ट हुआ, तो उसके नतीजे बेहद खतरनाक हो सकते हैं.

खुले में खाना खाने को मजबूर बच्चे

विद्यालय में मिड डे मील के लिए कोई अलग से शेड भी नहीं है. गर्मी, बरसात और सर्दी – हर मौसम में बच्चे खुले में ही बैठकर भोजन करने को मजबूर हैं. इससे बच्चों की सेहत और सुरक्षा दोनों पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

प्रशासन से अभिभावकों ने की शिकायत, पर समाधान नहीं

प्रधान शिक्षक बापी हाजरा ने बताया कि विद्यालय के पास कोई अतिरिक्त कमरा नहीं है. मजबूरीवश मिड डे मील का सामान और गैस सिलिंडर उसी कक्षा में रखना पड़ता है, जहां बच्चे पढ़ते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि इस गंभीर समस्या को स्कूल की संचालन कमेटी के समक्ष उठाया गया है, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हुआ है.

इस मामले में शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन की चुप्पी भी सवालों के घेरे में है. अभिभावकों की मांग है कि बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए जल्द से जल्द विद्यालय में स्टोर रूम और मिड डे मिल शेड की व्यवस्था की जाये, ताकि भविष्य में किसी अनहोनी से बचा जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel