डीएसपी में पुनर्बहाली के लिए ढाई लाख रुपये लेने का आरोप दुर्गापुर. दुर्गापुर स्टील प्लांट (डीएसपी) के कोकओवन यूनिट में शेख लोकमान नामक ठेका श्रमिक को पुनर्बहाल करने के एवज में ढाई लाख रुपया लेने का आरोप तृणमूल कांग्रेस के श्रमिक नेता प्रभात चटर्जी पर लगा है. शेख लोकमान ने प्रभात चटर्जी के खिलाफ दुर्गापुर थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराते हुए न्याय की मांग की है. प्रभात चटर्जी के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज होने की खबर से शहर में हलचल मच गयी है. प्रभात चटर्जी दुर्गापुर के तृणमूल ट्रेड यूनियन के हेवीवेट श्रमिक नेता के नाम से परिचित हैं. वर्तमान में वह डीएसपी आइएनटीटीयूसी के महासचिव के पद पर कार्यरत हैं. सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार शिकायतकर्ता शेख सुलेमान डीएसपी कोक ओवन यूनिट में कुछ वर्ष पहले ठेका श्रमिक के पद पर कार्यरत था. कुछ महीने पहले उसे काम से हटा देने पर उसने पुनर्बहाली के लिए प्रभात चटर्जी के पास आवेदन किया था. शिकायत पत्र के अनुसार नौकरी में दोबारा नियुक्ति के लिए प्रभात चटर्जी ने ढाई लाख रुपये की मांग की थी. इसके बदले प्रथम बार शेख सुलेमान ने डेढ़ लाख रुपये का भुगतान किया था. बाकी का एक लाख रुपया कुछ दिनों में भुगतान करने का आश्वासन दिया था. रुपये का भुगतान करने के बाद काफी दिनों तक प्लांट में नियुक्ति न मिलने पर अंत में शेख सुलेमान दुर्गापुर थाने में शनिवार की शाम प्रभात चटर्जी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया. इस बारे में थाना प्रभारी ने बताया कि प्रभात चटर्जी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है