जामुड़िया.
आसनसोल से दोमुहानी होते हुए जामुड़िया के हरिपुर जा रही मिनीबस बीते रविवार को शिवपुर के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक गड्ढे में गिर गयी. इस दुर्घटना में मिनीबस का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे स्थानीय लोगों की सहायता से तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया. राहत की बात यह रही कि बस में सवार दर्जनों यात्री बाल-बाल बच गये और किसी को भी गंभीर चोट नहीं आयी. हालांकि, इस घटना ने जामुड़िया, आसनसोल, रानीगंज, हरिपुर और दोमोहनी जैसे क्षेत्रों में चलने वाली मिनी बसों की फिटनेस को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.स्थानीय निवासियों के अनुसार, दुर्घटना का कारण ड्राइवर द्वारा स्टेयरिंग जाम हो जाना बताया गया है.स्थानीय लोगों ने इस घटना के लिए सीधे तौर पर प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है.उनका कहना है कि क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) और परिवहन विभाग द्वारा इन मिनी बसों की फिटनेस की नियमित जांच नहीं की जाती है, जबकि, आम लोगों को परेशान करने के लिए जगह-जगह नाकाबंदी की जाती है, लेकिन मिनीबस चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस और वाहनों की फिटनेस की अनदेखी की जाती है. निवासियों का आरोप है कि इसी लापरवाही के चलते आए दिन इस प्रकार की दुर्घटनाएं होती रहती हैं और आज यात्रियों के साथ हुई इस घटना का जिम्मेदार केवल और केवल प्रशासन है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

