पानागढ़. पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा थाना क्षेत्र के अनुरागपुर में एक नाबालिग लड़की से सामूहिक दुष्कर्म के विरोध में सोमवार को भाजपा ने कांकसा थाना के सामने जोरदार प्रदर्शन किया. इस मौके पर आसनसोल दक्षिण से भाजपा विधायक अग्निमित्रा पाल भी मौजूद थीं, जिन्होंने धरना देकर पुलिस और राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला.
विधायक अग्निमित्रा पाल ने कहा कि यदि पुलिस आगामी 10 अप्रैल, सुबह 10 बजे तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करती है, तो भाजपा दोबारा थाना घेराव करेगी और साथ ही हाईवे अवरुद्ध किया जायेगा. उन्होंने इसे राज्य सरकार की विफलता करार दिया.क्या है मामला : घटना गत वर्ष 20 दिसंबर की है जब अनुरागपुर इलाके में एक नाबालिग के साथ तीन युवकों ने कथित रूप से सामूहिक दुष्कर्म किया. पीड़ित परिवार ने कांकसा थाने में इस वर्ष गत 30 मार्च को शिकायत दर्ज करायी है. एफआइआर में तीन आरोपियों के नाम, संजय शर्मा, शशिकांत दास और अंकित गौतम, दर्ज हैं. हालांकि, घटना के कई दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस अब तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. इसी के विरोध में भाजपा ने सोमवार को सड़क अवरोध कर थाना का घेराव किया.
राजनीतिक हमला और धरना प्रदर्शन : प्रदर्शन के दौरान अग्निमित्रा पाल ने कहा, राज्य में एक के बाद एक नाबालिगों के साथ दुष्कर्म की घटनाएं हो रही हैं, कामुदिनी, हासखाली, कटवा, संदेशखाली और अब पानागढ़. राज्य में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक महिला मुख्यमंत्री के रहते राज्य की बेटियां असुरक्षित हैं. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस सरकार के दबाव में निष्क्रिय बनी हुई है और पीड़ितों को न्याय नहीं मिल रहा है.स्थानीय नेतृत्व भी हुआ शामिल
प्रदर्शन में भाजपा के बर्दवान सदर जिलाध्यक्ष अभिजीत ता, जिला उपाध्यक्ष रमन शर्मा, मंडल अध्यक्ष प्रशांत राय, पंचायत सदस्य पंकज जायसवाल सहित अन्य स्थानीय नेता मौजूद थे. सभी ने एक स्वर में राज्य सरकार को महिला सुरक्षा पर विफल बताया.
पुलिस का पक्ष
इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कांकसा एसीपी सुमन कुमार जायसवाल ने कहा कि, हम मामले की गंभीरता को समझते हैं और लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रहे हैं. जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
पुलिस पर आरोप
मीडिया से बातचीत में अग्निमित्रा पाल ने आरोप लगाया कि 20 दिसंबर 2024 को नाबालिग के साथ दुष्कर्म हुआ था, लेकिन पुलिस ने उस समय उचित कार्रवाई नहीं की. उन्होंने प्रशासन पर आरोप लगाया कि दोषियों को बचाया जा रहा है.
प्रदर्शन का असर
करीब दो घंटे तक थाना के समक्ष धरना और सड़क अवरोध चलता रहा, जिससे क्षेत्र में आंशिक रूप से यातायात भी प्रभावित हुआ. भाजपा ने चेतावनी दी है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो आने वाले दिनों में आंदोलन को और तेज किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

