13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुकान के सामने ठेला लगाने का विरोध करने पर जमकर पिटाई

दादागीरी. वैध दुकानों के सामने कब्जा करके अवैध तरीके से ठेला लगाने से व्यवसायी परेशान

कुल्टी थाने में दर्ज हुई प्राथमिकी, नियामतपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने की इसकी कड़ी निंदा आसनसोल/नियामतपुर. कुल्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत नियामतपुर बाजार में एक मोबाइल फोन की दुकान के सामने लस्सी का ठेला लगाने को लेकर दुकानदार के विरोध करने पर उसकी जमकर पिटाई हो गयी. गंभीर हालत में दुकानदार को पहले बराकर स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, यहां से उसे बेहतर इलाज के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेजा गया. जहां दुकानदार का इलाज हुआ. दुकानदार की मां चिंता सिंह ने इस घटना को लेकर कुल्टी थाना में शिकायत दर्ज करायी. शिकायत के आधार पर लाजवाब लस्सी दुकान के मालिक व उनके दो कर्मचारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई. नियामतपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सचिव सचिन भालोदिया ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि वैध दुकानों के सामने अतिक्रमण करके दुकान लगाने से व्यवसायी काफी परेशान हैं. इसे लेकर प्रशासन से कार्रवाई करने का अनुरोध किया जायेगा. यह समस्या एक विकराल रूप ले रही है जो काफी चिंताजनक है. इस घटना की लेकर पीड़ित की मां चिंता सिंह ने कुल्टी थाना में शिकायत दर्ज करायी. जिसमें उन्होंने बताया कि नियामतपुर जीती रोड पर पोस्टऑफिस के पास उनके बेटे की मोबाइल फोन की दुकान है. उसके दुकान के सामने एक व्यक्ति लाजवाब लस्सी दुकान नाम का ठेला लगाता है. जिससे उनके दुकान पर आनेवाले ग्राहकों को दिक्कत होती है. जिसका विरोध करने के बावजूद वह वहां से अपना ठेला नहीं हटाता है. आठ अप्रैल को लस्सी दुकान ग्राहकों ने उनकी दुकान के सामने ही अपनी बाइक खड़ी कर दी. जिससे उनका दुकान का रास्ता बंद हो गया. जब उनके बेटे ने बाइक दुकान के सामने से हटाने को लेकर लस्सी वाले को कहा तो उसने साफ इंकार कर दिया और अपने दो बेटों के साथ आकर रॉड से हमला कर दिया. जिसमें श्रीमती सिंह का बेटा बुरी तरह से घायल हो गया. श्रीमती सिंह ने कहा कि लाखों रुपये लगाकर दुकान लिया जाता है और अतिक्रमण के कारण सारा व्यवसाय चौपट हो रहा है. इसे मुद्दे को लेकर चेंबर के प्रतिनिधियों ने भी चिंता जतायी है और कार्रवाई के लिए प्रशासन से गुहार लगाने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel