अंडाल. अंडाल में फर्जी माता-पिता बनकर एक बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र बनवाने की कोशिश कर रहे दंपती को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही, इस धोखाधड़ी के मास्टरमाइंड बताए जा रहे सुभाष मंडल को भी हिरासत में लिया गया है. पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है.
ऐसे पकड़े गये फर्जी माता-पिता
नदिया जिले के किशोर बाला और पोर्न बाला नामक दंपती ने अपने डेढ़ साल के बेटे के नाम पर जन्म प्रमाण पत्र के लिए अंडाल बीडीओ कार्यालय में आवेदन किया था. दस्तावेजों की जांच के दौरान अधिकारियों को संदेह हुआ, जिसके बाद बीडीओ देबांजन दत्ता ने अंडाल पुलिस को सूचित किया. पुलिस जांच में सामने आया कि दंपती असली माता-पिता नहीं है, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
जांच जारी, और भी हो सकते हैं खुलासे
पुलिस का मानना है कि आरोपियों से पूछताछ के बाद यह पता लगाया जा सकेगा कि इस फर्जीवाड़े में और कौन-कौन शामिल हैं. फिलहाल, तीनों आरोपियों को दुर्गापुर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.फर्जी प्रमाण पत्र बनाने का मास्टरमाइंड भी पकड़ा गया
इस मामले में पुलिस को सुभाष मंडल नाम के व्यक्ति की संलिप्तता का भी पता चला, जिसे बाद में गिरफ्तार कर लिया गया. जांच में पता चला कि वह लंबे समय से ब्लॉक स्वास्थ्य केंद्र और पंचायत कार्यालयों में जालसाजी कर रहा था. उसके पास से जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र में हेरफेर करने से जुड़े कई दस्तावेज मिले हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है