24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

घरेलू विवाद सुलझाने पहुंचे तृणमूल नेता पर लगा हमला करने का आरोप

बेनाचिटी में युवक के सिर पर विकेट से वार, अस्पताल में भर्ती

दुर्गापुर. शहर के 19 नंबर वार्ड अंतर्गत बेनाचिटी के गोराई पाड़ा में पारिवारिक विवाद सुलझाने पहुंचे तृणमूल कांग्रेस युवा नेता दीपक गोराई उर्फ राकेश पर एक युवक पर हमला करने का गंभीर आरोप लगा है. शुक्रवार को हुए इस हमले में सुमित मंडल नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसके सिर पर क्रिकेट बैट के विकेट से वार किया गया. घायल अवस्था में सुमित को विधान नगर महकमा अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है.

हमलावर नेता फरार, परिवार में डर का माहौल

घटना के बाद दीपक गोराई मौके से फरार हो गया. घायल सुमित को स्थानीय लोगों की मदद से फरीदपुर फाड़ी ले जाया गया, जहां से उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. इस घटना के बाद दीपक मंडल का पूरा परिवार भय और तनाव में है. दीपक मंडल की पत्नी रुमकी मंडल ने पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

पार्टी की प्रतिक्रिया और पुलिस जांच

इस बारे में 2 नंबर ब्लॉक युवा तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष राजू सिंह ने कहा कि दीपक गोराई के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि पीड़ित पक्ष की ओर से पुलिस में शिकायत दर्ज की गई है और पुलिस कानून के मुताबिक जांच कर रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि दीपक गोराई के खिलाफ पहले भी कई शिकायतें मिल चुकी हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गयी थी. अब देखना होगा कि इस गंभीर हमले के बाद पुलिस और पार्टी स्तर पर क्या कदम उठाये जाते हैं.

विवाद के बीच बेकाबू हुआ मामला

जानकारी के अनुसार, मंडल परिवार में पिछले कुछ वर्षों से संपत्ति और मृत पिता की नौकरी को लेकर दो भाइयों, दीपक मंडल और चंचल मंडल, के बीच विवाद चल रहा था. शुक्रवार को वार्ड के युवा तृणमूल अध्यक्ष दीपक गोराई इस विवाद को सुलझाने मंडल परिवार पहुंचे थे. स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, विवाद सुलझाने के बजाय दीपक गोराई ने छोटे भाई चंचल मंडल का पक्ष लेते हुए बड़े भाई दीपक मंडल की पिटाई कर दी. जब उनका चचेरा भाई सुमित मंडल बीच-बचाव करने पहुंचा तो उस पर भी हमला कर दिया गया. आरोप है कि दीपक गोराई ने सुमित के सिर पर विकेट से जोरदार वार किया, जिससे वह लहूलुहान हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel